UP Board Result: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज, जानें किस वेबसाइट के लिंक पर करना होगा चेक

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट प्रयागराज मुख्यालय से जारी किया जाएगा. 1.30 बजे प्रेस कांफ्रेंस होगी. इसके बाद www.upmsp.edu.in वेबसाइट का लिंक लाइव हो जाएगा. छात्र-छात्राएं रोल नंबर से अपनी ई-मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे. इसके अलावा www.upresults.nic.in पर भी रिजल्ट देख सकते हैं.

By Amit Yadav | April 25, 2023 6:20 AM

UP Board 10th 12th Result 2023: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट 25 अप्रैल 2023 को जारी किया जाएगा. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने सोमवार को यह जानकारी दी. सचिव माध्यमिक शिक्षा दिब्यकांत शुक्ला ने इसका नोटिफिकेशन भी जारीकर दिया है. जारी नोटिस के अनुसार मंगलवार 01 बजकर 30 मिनट पर हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट जारी किया जाएगा.

upmsp.edu.in वेबसाइट पर देख सकेंगे रिजल्ट

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट प्रयागराज मुख्यालय से जारी किया जाएगा. 1.30 बजे प्रेस कांफ्रेंस होगी. इसके बाद www.upmsp.edu.in वेबसाइट का लिंक लाइव हो जाएगा. छात्र-छात्राएं रोल नंबर से अपनी ई-मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे. ओरिजनल मार्कशीट स्कूल से ही मिलेगी. इसके अलावा www.upresults.nic.in पर भी रिजल्ट देख सकते हैं.

Also Read: UP Board Result 2023 Live: यूपी बोर्ड 25 अप्रैल को जारी करेगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट,इस वेबसाइट पर देखें परिणाम
4 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने छोड़ी थी परीक्षा

गौरतलब है कि इस वर्ष यूपी बोर्ड में 58,85,745 छात्र-छात्राओं ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था. इसमें 10वीं के 31,16,487 और 12वीं के 27,69,258 छात्र-छात्राएं शामिल थे. जबकि 4 लाख से ज्यादा छात्रों ने बोर्ड परीक्षा छोड़ दी थी. 10वीं के 2,08,953 छात्रों और 12वीं के 2,22,618 छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हुए थे.

निर्वाचन आयोग से लेनी पड़ी अनुमित

यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी करने के लिये माध्यमिक शिक्षा परिषद को राज्य चुनाव आयोग से अनुमति लेनी पड़ी. निकाय चुनाव की आदर्श आचार संहित लागू होने के कारण ये अनुमति मांगी गयी थी. जब आयोग ने हरी झंडी दी, जब रिजल्ट जारी किया जा सका.

Next Article

Exit mobile version