UP Board Exam: यूपी बोर्ड के परीक्षार्थी ध्यान दें! अब हर पन्ने पर लिखना होगा कॉपी का क्रमांक और रोल नंबर

UP Board Exam 2022: यूपी बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन कराने की तैयारी शुरू हो गई है. अब परीक्षार्थियों को उत्तर पुस्तिका के सभी पन्नों पर कॉपी का क्रमांक और रोल नंबर लिखना होगा.

By Prabhat Khabar | January 18, 2022 8:21 PM

UP Board Exam 2022: यूपी विधानसभा चुनाव के बाद मार्च महीने के आखिर में बोर्ड परीक्षा प्रस्तावित है. मिली जानकारी के मुताबिक, 10 फरवरी को परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी हो सकती है. खास बात यह है कि बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन कराने की तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है. बहरहाल, अभी प्रस्तावित 8266 परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की तैयारी है.

नकल विहीन परीक्षा को लेकर तैयारी शुरू

परीक्षा केंद्रों को लेकर अभी अंतिम मुहर भले ही न लगी हो, लेकिन नकल विहीन परीक्षा कराने को लेकर बोर्ड ने तैयारी शुरू कर दी है. 95 हजार से अधिक कमरों और परिसर में करीब दो लाख से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाएं जायेंगे. ये सभी वॉयस रिकार्डिंग से युक्त होंगे, जिससे परीक्षा केंद्रों और कक्षाओं की गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जा सकेगी. इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक सुविधाओं को लेकर भी निर्देश दिए गए हैं.

Also Read: UP Board Exam 2022: बोर्ड परीक्षा का काउंटडाउन शुरू, कम समय में ऐसे करें तैयारी
हर पन्ने पर लिखना होगा कॉपी का क्रमांक और अनुक्रमांक

परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से सभी गतिविधियों की वेबकास्टिंग भी कराई जाएगी, जिससे जिला स्तर पर जिला विद्यालय निरीक्षक और लखनऊ शिक्षा निदेशालय में बने कंट्रोल रूम में बैठे अधिकारी परीक्षा केंद्रों की गतिविधियों पर नजर रख सकें. इसके साथ ही परीक्षार्थियों को उत्तर पुस्तिका के प्रत्येक पन्ने पर अपनी राइटिंग में कॉपी का क्रमांक और अपना रोल नंबर लिखना होगा.

Also Read: UP Board Exam Date 2022: बोर्ड परीक्षा की डेट को लेकर बड़ी अपडेट, इस तारीख को होंगे एग्जाम

गौरतलब है कि 2022 की बोर्ड परीक्षा के लिए 10वीं में 27,83,742 परीक्षार्थी और 12वीं में 23,91,841 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची 10 फरवरी को जारी हो सकती है.

रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज

Next Article

Exit mobile version