Lucknow: UP विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाजन ने आज सदन में की बड़ी घोषणा, अब विधायकों को मिलेगी ये खास सुविधा

Lucknow: उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र का आज पहला दिन रहा. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाजन ने सदन में बड़ी घोषणा की. दूरदराज से आने वाले सभी विधायकों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट से लेकर रेलवे स्टेशन पर वाहन की व्यवस्था की जाएगी.

By Prabhat Khabar | February 20, 2023 9:27 PM

Lucknow: उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र का आज पहला दिन रहा. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाजन ने सदन में बड़ी घोषणा की. दूरदराज से आने वाले सभी विधायकों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट से लेकर रेलवे स्टेशन पर वाहन की व्यवस्था की जाएगी. इससे विधायकों को विधानसभा सत्र के दौरान किसी भी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा.

MLAs के लिए रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डे पर वाहन की व्यवस्था

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि जिस दिन सत्र चलेगा, उस दिन सदस्यों (विधायकों) के आने-जाने की सुविधा के लिए लखनऊ रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डे पर वाहन की व्यवस्था की जाएगी. दरअसल राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सदन में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जिस दिन सत्र चलेगा, उस दिन सदस्यों के आने जाने की सुविधा के लिए लखनऊ रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डों पर वाहन की व्यवस्था की जाएगी. इस वाहन से सदस्यों को केवल उनके आवास और विधानसभा तक छोड़ने की व्‍यवस्‍था होगी.

व्यवस्था का न करें दुरुपयोग

अध्यक्ष सतीश महान ने सदस्यों से यह भी अपेक्षा की कि वे इस व्यवस्था का दुरुपयोग न करें. उन्होंने कहा कि सदस्यों की सुविधा के लिए हवाई अड्डे पर एक हेल्प डेस्क भी बनाया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि उप्र की विधानसभा 403 सदस्यों से मिलकर बनती है, लेकिन यह विधानसभा सिर्फ विधायकों की ही नहीं, 25 करोड़ जनता की है और उन्हें भी विधानसभा देखने का अधिकार है.

विधानसभा गैलरी का पोर्टल बनाने की घोषणा
Also Read: UP Shiksha Mitra: लखनऊ में शिक्षामित्रों का विशाल सत्याग्रह; Video

विधानसभा अध्यक्ष ने अपने घोषणा में कहा कि, भले ही यूपी की विधानसभा 403 सदस्यों से मिलकर बनी हो, लेकिन विधानसभा सिर्फ विधायकों के लिए नहीं है बल्कि हमारे देश के 25 करोड़ जनता की भी है. इसलिए उत्तर प्रदेश विधानसभा गैलरी का पोर्टल बनाया जाएगा. इससे समूहों में लोगों को विधानसभा देखने का मौका देंगे. साथ ही विधायकों को विधानसभा में प्रश्न लाने के लिए एक होटल की भी शुरुआत की जा रही है. जिससे विधानसभा सदस्य कभी भी प्रश्न लगा सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version