Sitapur News: महंत बजरंग मुनि दास को मिली जमानत, महिलाओं पर की थी विवादित टिप्पणी

बजरंग मुनि दास पर आरोप है कि उन्होंने खैराबाद कस्बे में कलश यात्रा के दौरान विशेष समुदाय की महिलाओं के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था. यह वीडियो महिला आयोग के संज्ञान में भी आया, जिसके बाद बजरंग मुनि दास के खिलाफ खैरागढ़ थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था.

By Prabhat Khabar | April 24, 2022 10:09 PM

Sitapur News: एक विशेष समुदाय की महिलाओं पर आपत्तिजनक बयान देने वाले कमाल सराय स्थित बड़ी संगत के महंत बजरंग मुनि दास को जमानत मिल गई है. उन्हें रविवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे रिहा किया गया. उन्हें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संगत तक पहुंचाया गया, जहां समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया.

बजरंग मुनि दास पर आरोप है कि उन्होंने खैराबाद कस्बे में कलश यात्रा के दौरान विशेष समुदाय की महिलाओं के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था. यह वीडियो महिला आयोग के संज्ञान में भी आया, जिसके बाद बजरंग मुनि दास के खिलाफ खैरागढ़ थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था.

Also Read: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने रश्मि यादव के परिजनों से की मुलाकात, कहा- CM की जाति के लोग कर रहे अन्याय

महंत बजरंग मुनि दास को 13 अप्रैल की शाम को गिरफ्तार कर लिया गया था. उन्हें मेडिकल परीक्षण के बाद जेल भेज दिया गया था. करीब 10 दिन बाद उनकी जमानत याचिका अदालत ने मंजूर की.संगत में पहुंचने के बाद महंत बजरंग मुनि दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और सीओ सिटी पर गंभीर आरोप लगाये.

Also Read: UP: मुस्लिम महिलाओं पर विवादित बयान देने वाला बजरंग मुनि गिरफ्तार, 14 दिन की न्‍यायिक हिरासत में भेजा गया

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा था, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी से जनता की ये अपेक्षा है कि जो लोग संतों का चोगा पहनकर, साधु-संतों का नाम बदनाम कर रहे हैं व इसकी आड़ में अपने आपराधिक कुकृत्य और जमीन हड़पने के अवैध कारनामों पर पर्दा डाल रहे हैं. ऐसे सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले तत्वों पर तुरंत कार्रवाई करें.

सोमवार को विशेष समुदाय की महिलाओं ने शीशेवाली मस्जिद पर पहुंचकर महंत की गिरफ्तारी के लिए नारेबाजी की. जब इसकी सूचना पुलिस को मिली तो वह मौके पर पहुंची और महिलाओं को समझा बुझाकर वापस भेजा.

Next Article

Exit mobile version