UP Election 2022: समर्थकों से बोले शिवपाल यादव- सरकार बनी और गुंडागर्दी की या कानून तोड़ा तो जेल भेजेंगे

शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ाई जा सकती है. जसवंतनगर और करहल सीट पर उतरे विरोधी दलों के प्रत्याशियों को बुरी तरह हार मिलेगी.

By Prabhat Khabar | February 7, 2022 2:53 PM

UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी को है. इसको लेकर तमाम राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख और जसवंतनगर विधानसभा सीट से प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं को चेतावनी दी है. शिवपाल सिंह यादव ने गुंडागर्दी करने वालों को सीधे जेल भेजने की चेतावनी दे डाली है.

शिवपाल सिंह यादव हरदोई में चुनाव प्रचार कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ाई जा सकती है. जसवंतनगर और करहल सीट पर उतरे विरोधी दलों के प्रत्याशियों को बुरी तरह हार मिलेगी. उन सभी की जमानत तक जब्त हो जाएगी. इस बार उत्तर प्रदेश में सपा प्रचंड बहुमत वाली सरकार बनाने जा रही है.

शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि सपा गठबंधन की सरकार बनने वाली है. किसी भी कार्यकर्ता ने गरीब, वंचित, दुकानदार को धमकाने की कोशिश की या गुंडागर्दी की तो उन्हें सीधे जेल भिजवा देंगे. कानून का उल्लंघन करने वालों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा. जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों को भी नहीं छोड़ा जाएगा. प्रगतिशाल समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो शिवपाल सिंह यादव ने इलाके के किसान, व्यापारी, छात्रों से योगी सरकार के खिलाफ एकजुट होकर मतदान की अपील की.

Also Read: UP Election 2022: अखिलेश यादव ने किया पोस्टल बैलेट में धांधली का दावा, आयोग से कार्रवाई की मांग
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख

  • पहला चरण – 10 फरवरी – 58 सीट

  • दूसरा चरण – 14 फरवरी – 55 सीट

  • तीसरा चरण – 20 फरवरी – 59 सीट

  • चौथा चरण – 23 फरवरी – 60 सीट

  • पांचवा चरण – 27 फरवरी – 60 सीट

  • छठा चरण – 3 मार्च – 57 सीट

  • सातवां चरण – 7 मार्च – 54 सीट

(चुनाव रिजल्ट का ऐलान – 10 मार्च)

Next Article

Exit mobile version