Sarkari Naukri: यूपी में नियुक्त किए जाएंगे उद्यमी मित्र, योगी सरकार इन अभ्यर्थियों को देगी 50 नंबर का वेटेज

Sarkari Naukri: उत्तर प्रदेश में उद्यमी मित्र नियुक्त किए जाएंगे. मुख्यमंत्री उद्यमी मित्र योजना के तहत उद्यमी मित्रों को नियुक्ति में कुल 50 अंकों की छूट दी जाएगी. इसके साथ ही उनका इंटरव्यू और कंप्यूटर टेस्ट भी लिया जाएगा.

By Radheshyam Kushwaha | February 24, 2023 11:53 AM

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में निवेशकों की समस्याओं के निस्तारण और उनकी मदद करने के लिए उद्यमी मित्र नियुक्त किये जाएंगे. इसके के लिए योगी सरकार योजना बनायी है. योगी सरकार ने उन्हे 50 अंकों का वेटेज देने का फैसला किया है. इसके साथ ही उनका इंटरव्यू और कंप्यूटर टेस्ट भी लिया जाएगा. अभ्यर्थी 9 मार्च तक https://oims.org.in/App पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन उद्यमी मित्रों की नियुक्ति उनकी शिक्षा, कार्य अनुभव एवं अन्य मापदंडों के आधार पर की जाएगी.

उद्यमी मित्रों को नियुक्ति में मिलेगी कुल 50 अंकों का वेटेज

मुख्यमंत्री उद्यमी मित्र योजना के तहत उद्यमी मित्रों को नियुक्ति में कुल 50 अंकों का वेटेज दिया जाएगा. इसे चार कैटेगरी ( ए, बी, सी और डी) में बांटा गया है. ए कैटेगरी में एमबीए में 60 प्रतिशत अंक पाने वाले अभ्यर्थी को 10 अंकों, 70 प्रतिशत अंक पाने वाले अभ्यर्थी को 15 अंकों, 75 प्रतिशत अंक पाने वाले को 17.50 अंकों और 80 प्रतिशत अंक पाने वाले को 20 अंकों का वेटेज दिया जाएगा.

Also Read: होली पर उत्तर प्रदेश- बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन, इन आसान तरीकों से करें बुकिंग
25 अंकों का इंटरव्यू और 10 अंकों का होगा कम्प्यूटर टेस्ट

डी कैटेगरी में देश की टॉप कम्पनी फॉरच्युन ग्लोबल, ईकोनॉमिक्स टाइम्स, फोबर्स ग्लोबल, एशिया बेस्ट अथवा किसी सरकारी संस्थान में कार्यरत होने पर 5 अंकों का वेटेज दिया जाएगा. इन सभी मानकों पर खरे उतरने के बाद रिक्तियों की संख्या का तीन गुना अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिये बुलाया जाएगा, जिसमें 25 अंकों का इंटरव्यू होगा और 10 अंकों का कम्प्यूटर टेस्ट होगा.

बी कैटेगरी में 5 अंकों का दिया जाएगा वेटेज

बी कैटेगरी में अन्य मापदंडों के आधार पर 5 अंकों का वेटेज दिया जाएगा. वहीं प्रतिष्ठित संस्थान आईआईटी और आईआईएम से एमबीए करने पर 3 अंकों का वेटेज दिया जाएगा. केंद्रीय विश्वविद्यालय, राज्य विवि, एनआईटी से एमबीए करने पर नवीनतम एनआईआरएफ रैंकिंग के आधार पर वेटेज दिया जाएगा. 1 से 30 रैंकिंग पर 3 अंकों का वेटेज, जबकि 31 से 50 रैंकिंग पर 2 अंकों का वेटेज और 51 से ऊपर रैंकिंग पर 1 अंक का वेटेज दिया जाएगा. वहीं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संस्थानों द्वारा पुरस्कार पाने पर 2 अंकों का वेटेज दिया जाएगा. वहीं सी कैटेगरी में कार्य अनुभव पर कुल 20 अंकों का वेटेज दिया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version