लखनऊ में रिंग रोड पर बड़ा सड़क हादसा, दो बाइक आपस में टकराई, मौके पर 2 लोगों की मौत

लखनऊः यूपी की राजधानी लखनऊ में भीषण सड़क हादसा हो गया है. जहां दो बाइकों की आपस में टक्कर हो गई है. जिसमें मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई. जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई. आनन-फानन से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

By Shweta Pandey | June 1, 2023 1:14 PM

लखनऊः उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे हैं. आए दिन हर रोज सड़क हादसों में लोग अपनी जान गवा रहे हैं. इस बीच यूपी की राजधानी लखनऊ में भीषण सड़क हादसा हो गया है. जहां दो बाइकों की आपस में टक्कर हो गई है. जिसमें मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई. जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई. आनन-फानन से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जबकि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

लखनऊ आउटर रिंग रोड पर हादसा

दरअसल यह हादसा लखनऊ बीकेटी के आउटर रिंग रोड पर हुआ है. जहां बख्शी का तालाब इलाके में बृहस्पतिवार रात लगभग एक बजे विपश्यना ध्यान केंद्र के पास तेज रफ्तार दो बाइक सवार आमने सामने टकरा गए. इस हादसे में 30 वर्षीय ज्ञान यादव की मौत हो गई. जबकि मोहित निवासी सुखडी ने ट्रामा सेंटर में जाने से पहले मौत हो गई. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों ही बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे. वहीं इस हादेस में एक महिला और बच्चा भी घायल हुआ है. जिनका इलाज लखनऊ ट्रामा सेंटर में जारी है.

Also Read: UP: लखनऊ में बिजली चोरी पकड़ने गये जेई का रॉड से सिर फोड़ा, सात टांके लगे
अलीगंज में भी हुआ था हादसा

बता दें लखनऊ के अलीगंज इलाके में मंगलवार देर रात करीब दो बजे स्कॉर्पियो ने एक स्कूटी में टक्कर मार दी. दुर्घटना के बाद स्कूटी स्कॉर्पियो के नीचे फंस गई. फिर भी चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और स्कूटी में सवार पति-पत्नी व दो बच्चों को कुछ दूरी तक घसीटता चलता गया. हादसे में चारों की मौत हो गई. पुलिस ने तत्काल सभी को केजीएमयू के ट्रामा सेंटर भेजा. जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद चारों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस स्कूटी नंबर के आधार पर चारों की शिनाख्त का प्रयास कर रही है. बताया जा रहा है कि मृतक स्कूटी चालक की शिनाख्त सीतापुर निवासी 35 वर्षीय राम सिंह के रूप में हुई है. अन्य मृतकों में राम सिंह की पत्नी और दो बच्चे हैं.

Next Article

Exit mobile version