Ravan Mandir in UP: 155 साल पूराने इस मंदिर में होती है रावण की पूजा

Ravan Mandir in Kanpur: कानपुर.विजयादशमी पर हर कहीं लंकेश यानी रावण के पुतले का दहन होता है. लेकिन यूपी के कानपुर में एक मंदिर में 155 साल से दशहरा के दिन रावण की पूजा की जाती है.इस मंदिर के पट पट केवल दशहरे के दिन खोले जाते हैं.

By Rajneesh Yadav | October 24, 2023 10:09 PM

Ravana Mandir in Kanpur: कानपुर.विजयादशमी पर हर कहीं लंकेश यानी रावण के पुतले का दहन होता है.लेकिन यूपी के कानपुर में एक मंदिर में 155 साल से दशहरा के दिन रावण की पूजा की जाती है.इस मंदिर के पट पट केवल दशहरे के दिन खोले जाते हैं.शहर के शिवाला स्थित इस मंदिर में विशेष पूजा की जाती है और सुबह से शाम तक साधक यहां रावण दर्शन के लिए आते रहते हैं. मन्नतें मानने के लिए यहां सरसों के तेल के दीये जलाते हैं.

Next Article

Exit mobile version