Deoria Murder Case: देवरिया हत्याकांड पर सपा भाजपा में सियासी जंग जारी

Deoria Murder Case: देवरिया हत्याकांड को लेकर बीजेपी विधायक शलभ मणि त्रिपाठी की ओर से दिए गए बयान के बाद प्रदेश की राजनीति गर्मा गई है. अब सपा नेता शिवपाल यादव ने बीजेपी विधायक के बयान पर पलटवार किया है.

By Rajneesh Yadav | October 9, 2023 8:02 PM

Deoria Murder Case: देवरिया हत्याकांड को लेकर बीजेपी विधायक शलभ मणि त्रिपाठी की ओर से दिए गए बयान के बाद प्रदेश की राजनीति गर्मा गई है. अब सपा नेता शिवपाल यादव ने बीजेपी विधायक के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने सोमवार (9 अक्टूबर) को एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “देवरिया कांड पर विधायक कह रहे हैं कि अगर सपा की हैसियत है तो उनकी एक हजार जांच करा लें. विधायक जी, सपा तो विपक्ष में है. आप सियासी रोटी सेंकना बंद कर, प्रशासन की जवाबदेही व जिम्मेदारी तय करा लें