आखिरी लाभार्थी तक योजना पहुंचाने वाली सरकार ही सेकुलर, PM मोदी ने वाराणसी में दी धर्मनिरपेक्षता की नई परिभाषा

41 वीं वार काशी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी को 12,110 करोड़ की 29 विकास परियोजनाओं के रूप में सौगात सौंपी.पीएम मोदी का कहना है कि पहले घोटालों और कालाबाजारी से जुड़ी खबरों की भरमार अखबारों में होती थी,लेकिन अब वही अखबार नई परियोजनाओं के उद्घाटन से जुड़ी खबरों से भरे रहते हैं.

By अनुज शर्मा | July 7, 2023 8:19 PM

लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सेकुलरिज्म (धर्मनिरपेक्षता) की नई परिभाषा दी. प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत के इतने साल बाद लोकंत्रत सही मायने में सही लोगों तक पहुंचा है. पहले सिर्फ गिने चुने लोगों के हित साधे जाते थे. भाजपा सरकार में लाभार्थियों तक सभी योजनाओं का लाभ पहुंचा है. आखिरी लाभार्थी तक योजना का लाभ पहुंचना ही सरकार के सेकुलर होने का सबसे बड़ा उदाहरण है. पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को 12,110 करोड़ की 29 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास, लाभार्थियों को पीपीसी कार्ड वितरण, पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को ऋण वितरण व पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के 4.51 लाख आवासों का गृह प्रवेश व चाबी वितरित करने के बाद वाराणसी के वाजिदपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

अखबारों में पहले घोटालों की खबरें रहती थीं अब परियोजनाओं की

पिछले नौ वर्षों में, हमने सिर्फ एक परिवार या एक पीढ़ी के लिए काम नहीं किया, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए काम किया. “2014 से पहले, जब भी हम बजट के बारे में चर्चा करते थे, वे (कांग्रेस) हमेशा घाटे की बात करते थे. हालांकि, अब गरीबों के कल्याण और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए बजट की कोई कमी नहीं है.” ”पहले घोटालों और कालाबाजारी से जुड़ी खबरों की भरमार अखबारों में होती थी, लेकिन अब वही अखबार नई परियोजनाओं के उद्घाटन से जुड़ी खबरों से भरे रहते हैं.”

कांग्रेस, सपा- बसपा का नाम लिए बिना किया हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस, सपा- बसपा आदि विपक्षी दलों का नाम लिए बिना कहा कि जिन दलों ने अतीत में नाकाम सरकारें चलाई वह लाभार्थी का नाम सुनकर तिलमिला जाते हैं. आज भारत के इतने साल बाद लोकंत्रत सही मायने में सही लोगों तक पहुंचा है. पहले सिर्फ गिने चुने लोगों के हित साधे जाते थे. भाजपा सरकार में लाभार्थी तक योजनाओं को पहुंचा. भाजपा सरकार में आखिरी लाभार्थी को खोजकर उसको योजना का लाभ पहुंचाया गया. इससे दलाली की दुकान बंद हो गई. भ्रष्टाचार की दुकान बंद हो गई. उन्होंने एक दशक तक राज 2014 से पहले की सरकरों पर खुलकर हमला बोला. उनकी नीयत पर भी सवाल उठाया.

आने वाली पीढ़यों को ध्यान में रखकर काम किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के लोगों को लुभाने के लिए लिए स्थानीय बोली का प्रयोग किया. उन्होंने कहा कि “जे भी बनारस आइव, खुश होकर जाइव”. पीएम ने कहा कि आजकल काशी के लोग बहुत व्यस्त है. काशी में रौनक ज्यादा ही हो रही है. देश दुनिया से हजारों शिव भक्त बाबा को जल चढ़ाने पहुंच रहे हैं. विकास योजनाओं का बखान करते हुए कहा कि पीएम आवास योजना के अधिकतर घर महिलाओं के नाम मिल रहे हैं. जिनके नाम पर पहली बार कोई प्रापर्टी रजिस्टर हुई है. भाजपा सरकार ने एक परिवार और एक पीड़ी के लिए योजनाएं नहीं बनाई हैं. बल्कि आने वाली पीढ़यों को ध्यान में रखकर काम किया है. चार करोड़ से अधिक परिवारों को परएम आवास योजना के पक्के घर मिल चुके हैं.