जन्मदिन पर मुलायम सिंह यादव का महज तीन मिनट भाषण, समर्थकों के सामने हुए इमोशनल

मुलायम सिंह के विक्रमादित्य मार्ग स्थित पार्टी दफ्तर में पहुंचने के बाद कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की. बड़ी संख्या में जुटे सपा कार्यकर्ताओं ने ‘जिसका जलवा कायम है, उसका नाम मुलायम है’ समेत कई नारे लगाए.

By Prabhat Khabar | November 22, 2021 1:57 PM

Mulayam Singh Yadav ‍Birthady: समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव सोमवार को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. इसको लेकर सपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह दिखा. मुलायम सिंह के जन्मदिन पर लखनऊ के सपा कार्यालय में खास इंतजाम किए गए थे.

मुलायम सिंह के विक्रमादित्य मार्ग स्थित पार्टी दफ्तर में पहुंचने के बाद कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की. बड़ी संख्या में जुटे सपा कार्यकर्ताओं ने जिसका जलवा कायम है, उसका नाम मुलायम है समेत कई नारे लगाए.

मुलायम सिंह यादव के साथ उनके पुत्र अखिलेश यादव भी मौजूद रहे. नेताजी मुलायम सिंह के जन्मदिन पर सपा कार्यकर्ताओं ने 83-83 किलो के दो और 51 किलो का एक लड्डू मंगवाया था. जन्मदिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुलायम सिंह यादव ने माइक भी पकड़ी और करीब तीन मिनट तक उत्साहित समर्थकों को संबोधित किया. इस दौरान अखिलेश यादव उनके साथ रहे.

कभी अखिलेश यादव पिता के बाएं हाथ को पकड़ते तो कभी उन्हें मंच के आगे जाने से रोकते दिखे. मुलायम सिंह यादव को अखिलेश यादव बैठकर ही संबोधित करने की सलाह दी, जिसे नेताजी ने अनसुना कर दिया.

हमारे जवानों में जोश है. वही आगे ले जाएगा. हमारा नौजवान हमारी परिवर्तन की रैली को कामयाब बनाएंगे. आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद, आभारी. आपने जो विश्वास किया है, हम उसे पूरा करके दिखाएंगे.

मुलायम सिंह यादव, सपा संरक्षक

मुलायम सिंह ने संबोधन में ज्यादा कुछ नहीं कहा. अपने जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा- मुझे खुशी होगी, जब गरीब से गरीब का जन्मदिन भी ऐसे ही मनाया जाएगा. मुझे आप बुलाइए, मैं आऊंगा. आपने जो मुझसे आशा की है, उसे पूरा किया जाएगा.

मुलायम सिंह की घोषणा के साथ एकबार फिर उत्साहित कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी. करीब तीन मिनट के भाषण के अंत में मुलायम सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद कहा और इमोशनल भी हो गए.

Also Read: रौशन तेरा नाम अखिलेश करेंगे… मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर सपा कार्यालय में सॉन्ग प्रस्तुत

Next Article

Exit mobile version