UP Chunav 2022: मिर्जापुर में 2017 में बीजेपी गठबंधन ने किया क्लीन स्वीप, इस बार आसान नहीं है राह?

UP Chunav 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें चरण में मिर्जापुर में सात मार्च को वोट डाले जाएंगे. यहां 2017 में बीजेपी गठबंधन ने क्लीन स्वीप किया था. इस बार बीजेपी के सामने पिछले प्रदर्शन को दोहराने की चुनौती होगी.

By Prabhat Khabar | March 5, 2022 9:55 PM

Mirzapur Vidhan Sabha Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें और अंतिम चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर सात मार्च को मतदान होगा. इस चरण में मिर्जापुर की पांच सीटों पर भी वोट डाले जाएंगे. 2017 में यहां की चार सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की थी, जबकि एक सीट पर उसके सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) को जीत मिली थी.

मिर्जापुर में विधानसभा सीट

  1. छानबे

  2. मिर्जापुर

  3. मझवां

  4. चुनाव

  5. मड़िहान

Also Read: UP Chunav 2022: गाजीपुर की दो सीटों पर 2017 में सपा को मिली जीत, इस बार जखनियां सीट पर खिलेगा ‘कमल’?
छानबे विधानसभा सीट

छानबे (सुरक्षित) विधानसभा सीट से अपना दल (सोनेलाल) के राहुल प्रकाश विधायक हैं. उन्होंने 2017 में बसपा के धनेश्वर को 63,468 मतों से हराया. इस सीट पर 2017 में 60.41 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी की सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) ने राहुल कोल, सपा ने कीर्ति कोल, बसपा ने धनेश्वर गौतम और कांग्रेस ने भगवती प्रसाद चौधरी को प्रत्याशी बनाया है.

Also Read: Varanasi Chunav 2022: वाराणसी में 2017 में बीजेपी गठबंधन ने किया क्लीन स्वीप, इस बार मिलेगी कड़ी टक्कर?
छानबे सीट का सियासी इतिहास

  • 2017- राहुल प्रकाश- अपना दल (एस)

  • 2012- भाई लाल कोल- सपा

  • 2007- सूर्यभान- बसपा

  • 2004 (उपचुनाव)- रामभारती- बसपा

  • 2002- पकौड़ी लाल- बसपा

  • 1996- भाईलाल कोल- बीजेपी

  • 1993- राम भारती- बसपा

छानबे विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता – 3,64,218

  • पुरुष – 1,92,414

  • महिला – 1,71,748

मिर्जापुर विधानसभा सीट

मिर्जापुर विधानसभा सीट से बीजेपी के रत्नाकर मिश्र विधायक हैं. उन्होंने सपा के कैलाश नाथ चौरसिया को 57, 412 मतों से हराया. यहां 2017 में 58.49 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी ने रत्नाकर मिश्रा, सपा ने कैलाश चौरसिया, बसपा ने राजेश पांडेय और कांग्रेस ने भगवान दत्त उर्फ राजन पाठक को प्रत्याशी बनाया है. मिर्जापुर सीट पर बीजेपी ने पांच, तो सपा ने तीन बार जीत दर्ज की है. 2002, 2007 और 2012 में यहा से सपा के कैलाश नाथ चौरसिया विधायक बने.

Also Read: UP Election 2022: मऊ की चार सीटों में से तीन पर बीजेपी को 2017 में मिली जीत, इस बार आसान नहीं है राह?
मिर्जापुर विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता – 3,92,201

  • पुरुष – 2,07,605

  • महिला – 1,84,562

मझवां विधानसभा सीट

मझवां विधानसभा सीट से बीजेपी की शुचिस्मिता मौर्या विधायक हैं. उन्होंने 2017 में बसपा के रमेश चंद को 41,159 मतों से हराया. यहां 2017 में 63.75 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी की सहयोगी निषाद पार्टी ने डॉक्टर विनोद सिंह, सपा ने रोहित शुक्ला उर्फ लल्लू, बसपा ने पुष्पलता बिंद और कांग्रेस ने शिवशंकर चौबे को प्रत्याशी बनाया है. इस सीट से सपा के रमेश बिंद 2002, 2007, 2012 में विधायक रहे.

मझवां विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता- 3,85,548

  • पुरुष – 2,03,281

  • महिला- 1,82,236

Also Read: UP Chunav 2022: आजमगढ़ में 2017 में सिर्फ एक ही सीट जीत पायी थी बीजेपी, इस बार क्या होगा?
चुनार विधानसभा सीट

चुनार विधानसभा सीट से बीजेपी के अनुराग सिंह विधायक हैं. उन्होंने सपा के जगदम्बा को 62,228 मतों से हराया.यहां 2017 में 64.55 प्रतिशत मतदान हुआ था. इससे पहले, 2012 में सपा के जगदंबा सिंह, 1993, 1996, 2002 2007 में बीजेपी के ओमप्रकाश सिंह ने जीत दर्ज की थी.इस बार यहां से बीजेपी ने अनुराग सिहं, सपा की सहयोगी अपना दल (कमेरावादी) ने आरएस पटेल, बसपा ने विजय कुमार सिंह और कांग्रेस ने सीमा सिंह को प्रत्याशी बनाया है.

चुनार विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता – 3,45,639

  • पुरुष – 1,81,093

  • महिला – 1,64,524

मड़िहान विधानसभा सीट

मड़िहान विधानसभा सीट से बीजेपी के रमाशंकर सिंह विधायक हैं. उन्होंने 2017 में कांग्रेस के ललितेशपति त्रिपाठी को 46,598 मतों से हराया.इससे पहले 2012 में ललितेशपति त्रिपाठी विधायक बने थे. यहां 2017 में 69.09 प्रतिशत मतदान हुआ था.इस बारे के चुनाव में यहां से बीजेपी ने रमाशंकर सिंह पटेल, सपा ने अरविंद बहादुर सिंह, बसपा ने नरेंद्र कुशवाहा और कांग्रेस ने गीता कोल को प्रत्याशी बनाया है.

Also Read: Chandauli Vidhan Sabha Chunav 2022: चंदौली की तीन सीटों पर बीजेपी का कब्जा, इस बार क्या होगा?
मड़िहान विधानसभा में मतदान

  • कुल मतदाता – 3,54,796

  • पुरुष – 1,86,649

  • महिला – 1,68,135

Posted By: Achyut Kumar

Next Article

Exit mobile version