Ram Mandir Nirman Update: अयोध्या राम मंदिर के गर्भगृह की मन मोहक नक्काशी, देखिए ये अद्भुत तस्वीरें

Ayodhya Ram Mandir Nirman Update: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट राम मंदिर निर्माण की तस्वीरें साझा कर भक्तों का मनोबल बढ़ाता रहता है. लेकिन इस बार जो तस्वीरें जारी हुई हैं, अद्भुत हैं. ये तस्वीरें यकीनन राम भक्तों को भावविभोर करने वाली हैं.

By Rajneesh Yadav | August 10, 2023 6:55 PM

Ayodhya Ram Mandir Nirman Update: अयोध्या. भगवान राम की नगरी में भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है. साथ ही भगवान रामलला के मंदिर को भव्यता भी दी जा रही है. वैसे तो जनवरी में प्रभु राम अपने भव्य मंदिर में विराजमान होकर दिव्य दर्शन देंगे. लेकिन इसके पहले कुछ और कवायद भी की जा रही है. ऐसी योजना है कि मंदिर में भगवान रामलला के दर्शनों से पहले भक्तों को पवनपुत्र के दर्शन मिलेंगे. गोस्वामी तुलसीदास ने हनुमान चालीसा में लिखा है “राम दुआरे तुम रखवारे, होत न आज्ञा बिनु पैसारे” अर्थात धर्मनगरी अयोध्या में जब कोई भक्त रामलला के दर्शन करने आता है तो उसे सबसे पहले हनुमानजी का दर्शन करना होता है. उनकी आज्ञा के बाद ही भक्तों को रामलला के दर्शन मिलते हैं. शायद यही वजह है कि अब भगवान रामलला के अनन्य सेवक हनुमानजी की भी स्थापना मंदिर में की जाएगी. तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट राम मंदिर के प्रवेश द्वार पर हनुमानजी की प्रतिमा स्थापित करने की तैयारी में है.

Next Article

Exit mobile version