तौकीर रजा पर मुरादाबाद में FIR, मुस्लिम राष्ट्र को लेकर कही थे ये बात, PM नरेंद्र मोदी को बताया ‘धृतराष्ट्र’

इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा पर मुरादाबाद में एफआईआर दर्ज की गई है. उन्होंने हिंदू राष्ट्र की मांग करने वालों पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की बात कही थी. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित टिप्पणी की थी.

By Sanjay Singh | March 13, 2023 9:50 AM

Lucknow: इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा पर भड़काऊ बयान देने को लेकर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. तौकीर रजा ने मुरादाबाद में हिंदू राष्ट्र की मांग करने वालों पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की बात कही थी. इसके साथ ही मुस्लिम लड़कियों की घर वापसी से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान दिया था.

उनके बयान को भड़काऊ मानते हुए मुरादाबाद के नागफनी थाने पर एफआईआर दर्ज की गई है. इसमें आईपीसी की की धारा 153A, 295A, 505(2) में केस दर्ज किया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने मौलाना के सोशल मीडिया पर वायरल सभी वीडियो की जांच कर उसके आधार पर भी कार्रवाई की बात कही है.

हमारे युवा भी कर सकते हैं मुस्लिम राष्ट्र की मांग

इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने हिंदू राष्ट्र की चर्चाओं के बीच मुस्लिम राष्ट्र की मांग छेड़ दी है. उन्होंने मुरादाबाद में कहा कि जो लोग हिंदू राष्ट्र की बात करते हैं, उन पर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाना चाहिए. जिस तरह खालिस्तान की मांग करने वालों के साथ होता है. उन्होंने कहा कि इस तरह बयान अगर आते रहे तो कल हमारे युवा भी मुस्लिम राष्ट्र की मांग कर सकते हैं.

हिंदू राष्ट्र की मांग जायज तो खालिस्तान सम​र्थक भी सही

मौलाना तौकीर रजा खां ने हिंदू राष्ट्र को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि अगर हिंदू राष्ट्र की मांग करना दुरुस्त है, तो फिर खालिस्तान की मांग भी जायज है. अगर आप हिंदू राष्ट्र की मांग करोगे और कोई कार्रवाई नहीं होती है, तो खालिस्तान की मांग करने वालों पर देशद्रोह के मुकदमे क्यों दर्ज किए जाते हैं. हिंदू राष्ट्र की मांग करने वालों पर भी देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए. अगर खालिस्तान की मांग गलत है तो हिंदू राष्ट्र की मांग भी गलत है. वहीं अगर एक मांग सही है तो दूसरी भी जायज है.

Also Read: लखनऊ-कानपुर मेमू तीन साल बाद आज से फिर चलेगी, 20 हजार यात्रियों को होगा फायदा, जानें कितना देना पड़ेगा किराया
10 लाख से अधिक मुस्लिम लड़कियों की हिंदुओं से कराई गई शादी

इसके साथ ही मौलाना तौकीर रजा खां ने पूरे देश में दस लाख से अधिक मुस्लिम लड़कियों को लालच देकर, बहकाकर और अगवा करके हिंदू लड़कों से शादी कराने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि घर वापसी के नाम पर दूसरे समाज की लड़कियों को अपने वहां लाकर आए हिंदुओं ने अपने समाज का बहुत बड़ा नुकसान किया है. मौलाना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर भी आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उन्हें’धृतराष्ट्र’ भी कहा.

मुस्लिमों के साथ इंसाफ नहीं कर रही है मोदी सरकार

मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सबका साथ, सबका विकास का नारा पूरी तरह झूठा है. मोदी सरकार मुस्लिमों के साथ इंसाफ नहीं कर रही है. जिन मुस्लिमों का कत्ल हुआ है, उनका कत्ल करने वालों के घर पर भी बुलडोजर चलना चाहिए, आरोपियों की गिरफ्तारी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कुछ कट्टरवादी हिंदू देश में नफरत का बीज बो रहे हैं, जबकि वह किसी कीमत पर देश को बंटने देना नहीं चाहते हैं.

15 मार्च को बरेली से तिरंगा लेकर पैदल दिल्ली तक यात्रा

मौलाना तौकीर रजा कहा कि देश की एकता और अखंडता को मजबूत करने के लिए वह 15 मार्च को बरेली से तिरंगा लेकर पैदल दिल्ली तक यात्रा करेंगे. इसके बाद 20 मार्च को दिल्ली पहुंच कर राष्ट्रपति को ज्ञापन देंगे. तौकीर रजा खां ने कहा कि उनकी तिरंगा यात्रा का मकसद बिल्कुल भी राजनीतिक नहीं है. भारत के संविधान में यकीन रखने वाले, देश की गंगा जमुनी तहजीब को मजबूत करने की सोच वाला कोई भी व्यक्ति इस यात्रा में शामिल हो सकता है.

पहले भी कई बार दिया विवादित बयान

मौलाना तौकीर रजा इससे पहले भी कई बार विवादित बयान दे चुके हैं. उन्होंने फरवरी में भिवानी में दो युवकों की मौत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि अगर देश पर डंडे से राज होने वाला है तो हमारी लाठियां भी कमजोर नहीं हैं. उन्होंने विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग की थी.

Next Article

Exit mobile version