UP Chunav 2022: मिनी हरिद्वार में किसे मिलेगा ‘गंगा स्नान’ का लाभ? यहां पढ़ें सियासी अंकगणित में जीत-हार

हापुड़ जिले में गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा सीट आती है. इस सीट का बड़ा धार्मिक महत्व है. इसे मिनी हरिद्वार के नाम से भी जाना जाता है.

By Prabhat Khabar | January 23, 2022 6:49 PM

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा सीट आती है. इस सीट का बड़ा धार्मिक महत्व है. इसे मिनी हरिद्वार के नाम से भी जाना जाता है. यहां से गुजरने वाली गंगा में श्रद्धालु स्नान के लिए उमड़ते हैं. यहां के खादर क्षेत्र में कार्तिक पूर्णिमा मेले का भी आयोजन हर साल होता है. गढ़मुक्तेश्वर में 10 फरवरी को मतदान है. चुनावी नतीजों का ऐलान 10 मार्च को किया जाएगा.

गढ़मुक्तेश्वर का सियासी इतिहास

  • 2017 में बीजेपी के कमल सिंह मलिक को जीत मिली.

  • 2012, 2007 और 2002 में सपा के मदन चौहान ने लगातार जीत दर्ज की.

  • 1996 के चुनाव में बीजेपी के राम नरेश ने जीत हासिल की.

  • बीजेपी के कृष्‍णवीर सिंह सिरोही को 1993 और 1991 में जीत हासिल हुई.

Also Read: UP Chunav 2022: पापड़ नगरी में किस पार्टी के टेस्ट को पसंद करेगी जनता?, फैसला 10 मार्च को तय…
गढ़मुक्तेश्वर के मौजूदा विधायक

  • गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा सीट पर बीजेपी के कमल सिंह मलिक काबिज हैं.

गढ़मुक्तेश्वर के जातिगत समीकरण

  • गढ़मुक्तेश्वर में मिश्रित आबादी रहती है.

  • एक जातिगत वोट बैंक का प्रभाव नहीं है.

गढ़मुक्तेश्वर की जनता के मुद्दे

  • कोई फैक्ट्री या रोजगार संबंधी कोई साधन नहीं है.

  • युवाओं को नौकरी के लिए पलायन करना पड़ता है.

गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता- 3,47,026

  • पुरुष- 1,86,878

  • महिला- 1,60,119

  • अन्य- 31

Next Article

Exit mobile version