IT Raids Lucknow: इत्र व्यापारी की हजरतगंज की कोठी में छापा, दो गाड़ी में सवार होकर आई आयकर विभाग की टीम

हजरतगंज स्थित मोहसिन की कोठी पर इनकम टैक्स की टीम छापे की कार्यवाही कर रही है. स्थानीय पुलिस के साथ ही इनकम टैक्स के चार अधिकारी मोहसिन मलिक के बंगले पर जांच करने में जुटी हुई

By Prabhat Khabar | December 31, 2021 2:39 PM

Lucknow News: लखनऊ में इत्र कारोबारी के परिजनों के घर पर आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है. दो गाड़ियों में सवार होकर पहुंची इनकम टैक्स की टीम घर के कोने-कोने की छानबीन कर रही है. इत्र व्यापारी मोहमद याकूब मलिक के भाई मोहसिन के घर पर पहुंची इनकम टैक्स की टीम को देख आस-पास हड़कंप मच गया.

हजरतगंज स्थित मोहसिन की कोठी पर इनकम टैक्स की टीम छापे की कार्यवाही कर रही है. स्थानीय पुलिस के साथ ही इनकम टैक्स के चार अधिकारी मोहसिन मलिक के बंगले पर जांच करने में जुटी हुई है. कानपुर और कन्नौज में आयकर विभाग की कई टीमें छापेमारी में जुटी हैं. इस बीच टीम ने सपा एमएलसी पुष्पराज जैन के घर पर छापा मारा है. यहां दो इत्र व्यापारियों के घर छापा पड़ा है, दूसरे व्यापारी का नाम मलिक मियां है. फिलहाल, कानपुर और कन्नौज के कई व्यापारी टीम के निशाने पर हैं. पु्ष्पराज जैन पम्पी वही है जिसने समाजवादी इत्र लॉन्च किया था.

Also Read: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव IT छापे से नाराज, बोले – कई महीने पहले से पता था कि सपाइयों पर पड़ेगा छापा

Next Article

Exit mobile version