UP DELEd Admission 2023: यूपी डीएलएड के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 27 जून, अभ्यर्थी ऐसे करें आवेदन

UP BTC DELED Admission 2023 : उत्तर प्रदेश में बीटीसी डीएलएड के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 27 जून 2023 निर्धारित की है. 27 जून को शाम 6 बजे तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. यहां जानिए कैसे करें आवेदन.

By Sandeep kumar | June 9, 2023 5:43 PM

UP BTC DELED Admission 2023 : यूपी डीएलएड एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. 12वीं की परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. डीएलएड प्रशिक्षण परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उत्तर प्रदेश ने बीटीसी डीएलएड के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 27 जून 2023 निर्धारित की है. 27 जून को शाम 6 बजे तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है.

उम्‍मीदवार लास्‍ट डेट से पहले अपने आवेदन पूरे कर लें. ध्‍यान रहे कि आवेदन फॉर्म में सुधार का दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा. ऐसे में रजिस्‍ट्रेशन फॉर्म फाइनल सब्मिट करने से पहले सभी जरूरी जानकारियां रीचेक कर लें.

डीएलएड एडमिशन के आवेदन के लिए पात्रता

अभ्यर्थी को यूपी बीटीसी डीएलएड के लिए आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं व 12वीं के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए. इन कक्षाओं में अभ्यर्थी को 50 प्रतिशत अंको के साथ पास होना जरूरी है. हालांकि ओबीसी, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 प्रतिशत की छूट का प्रावधान है.

वही उम्र की बात करें तो यहां आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 साल से 35 साल के बीच होना चाहिए. डीएलएड प्रशिक्षण परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने सामान्य व ओबीसी वर्ग के लिए 700 रुपये तो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 500 रुपये आवेदन शुल्क तय किया है. वही विकलांग के लिए 200 रुपये आवेदन शुल्क रखे गए हैं.

यूं करें आवेदन

  • आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर UP BTC DELED Admission Form 2023 लिंक क्लिक करें.

  • यहां पर अपना रजिस्ट्रेशन करें.

  • एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें

  • फाइनल सब्मिट करें और अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर नोट कर लें.

  • सबसे आखिरी में इसका प्रिंट कर लें.

Next Article

Exit mobile version