कोरोना से जंग : सीएम योगी ने स्वास्थ्य विभाग को दिया सरकारी प्लेन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपना सरकारी प्लेन कोरोना से जारी जंग के लिए स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया है. सीएम योगी ने ये प्लेन दूसरे राज्यों से स्वास्थ्य उपकरणों को मंगाने के लिए विभाग को दिया है.

By Rajat Kumar | June 4, 2020 11:37 AM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपना सरकारी प्लेन कोरोना से जारी जंग के लिए स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया है. सीएम योगी ने ये प्लेन दूसरे राज्यों से स्वास्थ्य उपकरणों को मंगाने के लिए विभाग को दिया है. बता दें कि जानकारी के मुताबिक अगले 9 जून को ट्रूनेट मशीनों की एक खेप लेने मुख्यमंत्री का सरकारी जहाज गोवा जाएगा. ये मशीनें कोरोना जांच के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण हैं और मुख्यमंत्री ने फौरन इन्हें उत्तर प्रदेश में लाने के निर्देश दिए हैं.

कोरोना से जंग : सीएम योगी ने स्वास्थ्य विभाग को दिया सरकारी प्लेन 2

बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश देते हुए कहा था कोविड-19 के संक्रमण को रोकने में निगरानी समितियों की महत्वपूर्ण भूमिका है. इसके दृष्टिगत ग्रामीण व शहरी इलाकों में निगरानी समितियों को सक्रिय रखा जाये. स्वच्छता अभियान में स्वच्छाग्रहियों ने उपयोगी योगदान दिया है. इसे ध्यान में रखते हुए निगरानी समितियों में स्वच्छाग्रहियों को भी सम्मिलित किया जाये. उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक रोजगार के अवसर सृजित करने के उद्देश्य से ‘सिक इन्डस्ट्रियल यूनिट्स’ को क्रियाशील करने की कार्य योजना तैयार की जाये. इसके लिए ऐसी औद्योगिक इकाइयों की मैपिंग की जाये. उन्होंने आम के निर्यात के संबंध में कार्य योजना बनाने के निर्देश भी दिये.

गौरतलब है कि यूपी में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है, सूबे में कुल संक्रमितों की संख्या 8870 हो गई है. वहीं राज्य में अब तक कुल 5257 मरीज घर भेजे जा चुके हैं. अब प्रदेश में कुल 3383 एक्टिव कोरोना पॉजिटिव बचे हैं, जबकि मरीजों की मौत का आंकड़ा 230 पर पहुंच गया है. प्रदेश में अब तक तीन लाख लोगों की जांच हो चुकी है. राज्य में क्रियाशील 31 प्रयोगशालाओं में प्रतिदिन 10 हजार सैम्पल की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version