चित्रकूट में आज हिंदू एकता महाकुंभ का आयोजन, RSS चीफ मोहन भागवत, सीएम योगी समेत कई लोग होंगे शामिल

Chitrakoot Latest News: आयोजकों के मुताबिक हिंदू एकता महाकुंभ में दीदी ऋतंभरा, गुरुभूषण महाराज, मलूक पीठाधीश्वर, चिन्ना जीयर स्वामी और अन्य लोग भी आएंगे.

By Prabhat Khabar | December 14, 2021 7:11 AM

Chitrakoot News: मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की तपोस्थली चित्रकूट में 14 दिसंबर को हिंदू एकता महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है. इस महाकुंभ में करीब पांच लाख साधु-संतों के शामिल होने की बात कही जा रही है. हिंदू एकता महाकुंभ की अध्यक्षता जगतगुरु रामभद्राचार्य महाराज करेंगे. महाकुंभ में सीएम योगी आदित्यनाथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के अलावा कई बीजेपी सांसद भी शामिल होंगे.

हिंदू एकता महाकुंभ में हिंदुत्व समेत देश और राज्य की वर्तमान राजनीति समेत दूसरे मुद्दे पर चर्चा किए जाने की बातें सामने आई है. महाकुंभ में आने वाले अतिथियों के ठहरने की उत्तम व्यवस्था की जा रही है. किसी को किसी तरह की दिक्कत ना हो, इसका ख्याल रखा जा रहा है. महाकुंभ में कई वीआईपी गेस्ट आएंगे. महाकुंभ में करीब पांच लाख साधु-संतों का आगमन भी होगा. इसको देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हो रहे हैं.

हिंदू एकता महाकुंभ के आयोजकों ने बताया कि कार्यक्रम में देशभर के प्रतिनिधियों को बुलाया गया है. हिंदू एकता महाकुंभ में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, श्रीश्री रविशंकर, कुमार विश्वास, मनोज तिवारी, मालिनी अवस्थी समेत कई प्रतिष्ठित शख्सियत को निमंत्रण दिया गया है. आयोजकों के मुताबिक हिंदू एकता महाकुंभ में

आयोजकों के मुताबिक हिंदू एकता महाकुंभ में दीदी ऋतंभरा, गुरुभूषण महाराज, मलूक पीठाधीश्वर, चिन्ना जीयर स्वामी और अन्य लोग भी आएंगे. हिंदू एकता महाकुंभ को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. हिंदू एकता महाकुंभ का शंखनाद 1,100 ब्राह्मण करेंगे. महाकुंभ में हिंदुत्व समेत कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

Also Read: सीएम योगी 26 दिसंबर को आ सकते हैं कानपुर, पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का लेंगे जायजा

Next Article

Exit mobile version