Deoria CDO Ravindra Kumar Farewell Viral Video: देवरिया के CDO के विदाई समारोह में फूट-फूटकर रोए बच्चे

Deoria CDO Ravindra Kumar Farewell Viral Video: देवरिया जिले के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) रहे रविंद्र कुमार का लखनऊ ट्रांसफर हो गया है. जिले में जगह-जगह विदाई समारोह आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया गया.

By Rajneesh Yadav | September 13, 2023 9:27 PM

Deoria CDO Ravindra Kumar Farewell Viral Video: देवरिया जिले के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) रहे रविंद्र कुमार का लखनऊ ट्रांसफर हो गया है. जिले में जगह-जगह विदाई समारोह आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया गया. इस दौरान प्राथमिक विद्यालय रूच्चापार में आयोजित समारोह में स्‍कूल की छात्राएं सीडीओ साहब से लिपटकर फूट-फूटकर रोने लगीं. यह देखकर वहां मौजूद शिक्षक, अभिभावक समेत दूसरे लोग भी भावुक हो गए. इस दौरान सीडीओ साहब भी भावुक हो गए. असल में एक साल पहले ही उन्होंने इस विद्यालय को गोद लिया था. कम समय में ही छात्रों और अभिभावकों के बीच वह काफी लोकप्रिय हो गए थे.

Next Article

Exit mobile version