लखनऊः लिवर की बीमारी से जूझ रही मीनू गाना सुनाकर कर रहीं मरीजों का दर्द दूर, वीडियो हुआ वायरल, देखें..

लखनऊ के बलरामपुर अस्‍पताल में भर्ती मीनू नाम की मरीज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा. पिछले तीन महीने से मीनू यहां भर्ती हैं और लिवर की जानलेवा बीमारी से जूझ रही हैं. यहां मीनू अपने सुरीली आवाज से लोगों के बीच खुशियां बांटती हुई नजर आ रही हैं.

By Shweta Pandey | June 2, 2023 2:21 PM

लखनऊः लंबी जिंदगी की ख्वाहिश भला किसे नहीं है. लेकिन असली जिंदगी जीना उसे कहते हैं, जो अपनी तकलीफों को दुनिया से छिपाकर सभी को खुशियां बाटते हैं. ऐसे लोग हम सब के बीच बेहद कम मिलते हैं. जो दूसरों की खुशियों के बारे में सोचते हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक बेहद प्यारा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें लिवरी की जानलेवा बीमारी से ग्रसित एक महिला मरीज अपने सुरीले कंठ से गाना सुनाकर सभी का दर्द हर लेती हुई नजर आ रही हैं.

बलरामपुर अस्पताल का वीडियो

दरअसल लखनऊ के बलरामपुर अस्‍पताल में भर्ती मीनू नाम की मरीज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. पिछले तीन महीने से मीनू यहां भर्ती हैं और लिवर की जानलेवा बीमारी से जूझ रही हैं. खुद इतनी तकलीफ में होने के बावजूद मीनू अस्‍पताल में भर्ती अन्‍य मरीजों के चेहरे पर खुशियां बिखेरने के लिए वार्डों में पहुंच जाती हैं. यहां अपने सुरीली आवाज से लोगों के बीच खुशियां बांटती हुई नजर आ रही हैं.

Also Read: पटना-आरा-सासाराम एक्सप्रेसवे का निर्माण 2025 तक होगा पूरा, दिल्ली व लखनऊ से बेहतर होगी कनेक्टविटी
क्या बताया आर्थो विभाग के सर्जन डॉक्‍टर ने

आर्थों विभाग के सर्जन डॉक्‍टर जीपी गुप्‍ता ने बताया कि मीनू पिछले एक साल से अस्‍पताल में भर्ती हैं. मीनू का लीवर फेल हो चुका है. अस्‍पताल के डॉक्‍टर नरेंद्र देव मीनू का इलाज कर रहे हैं. हर तीसरे दिन मीनू की पेट से पानी निकला जाता है.

मीनू के गाने के फैन हैं सभी

बलरामपुर अस्पताल में भर्ती मीनू के गाने के यहां सभी फैन हैं. डॉक्टर से लेकर मरीज तक सभी मीनू के गाने की तारीफ करते हैं. पेट फूले होने के कारण मीनू को काफी कमजोरी रहती है. लेकिन इसके बाद भी वह अस्पताल में भर्ती सबी लोगों के चेहरे पर मुस्‍कान बिखेरने के लिए अलग-अलग वार्ड में जाकर मरीजों को हाल पूछती हैं. साथ ही अपने गानों से सभी की हौसला बढ़ाती हैं.