पंचतत्व में विलीन हुए UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट, अंतिम संस्कार में शामिल हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का पौड़ी गढ़वाल जिले में फूलचट्टी गंगा तट पर मंगलवार को अंतिम संस्कार किया गया. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अंतिम संस्कार में शामिल हुए. इससे पहले मुख्यमंत्री ने वहां पहुंच कर पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी.

By Kaushal Kishor | April 21, 2020 1:07 PM

देहरादून / लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का पौड़ी गढ़वाल जिले में फूलचट्टी गंगा तट पर मंगलवार को अंतिम संस्कार किया गया. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अंतिम संस्कार में शामिल हुए. इससे पहले मुख्यमंत्री ने वहां पहुंच कर पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी. इस मौके पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि बिष्ट जैसे समाजसेवी की कमी प्रदेश को हमेशा खलेगी और इनके द्वारा समाज के लिए किये गये कार्यों को सदैव याद रखा जायेगा. मालूम हो कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता का सोमवार को दिल्ली के एम्स में निधन हो गया था.

जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार मंगलवार को ऋषिकेश के लक्ष्मणझूला के पास स्थित फूलचट्टी में गंगा तट पर किया गया. योगी आदित्यनाथ के बड़े भाई व आनंद सिंह बिष्ट के बड़े बेटे मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने पिता को मुखाग्नि दी. इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत कई नेता और वरीय अधिकारियों ने ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

पंचतत्व में विलीन हुए up के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट, अंतिम संस्कार में शामिल हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री 2

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ उत्तर प्रदेश की जनता के हित में अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुए. योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का निधन सोमवार सुबह हो गया. दिल्ली स्थित एम्स में उनके पिता ने 10.44 बजे आखिरी सांस ली. पिता के निधन की खबर मिलने के बावजूद योगी आदित्‍यनाथ ने मुख्‍यमंत्री का दायित्‍व करते रहे और कोरोना पर जारी मीटिंग को जारी रखा. बताया जाता है कि पिता की मौत की खबर जब योगी आदित्यनाथ को मिली, तब वे कोविड-19 पर राज्यस्तरीय टीम-11 के साथ अहम बैठक कर रहे थे. पिता के निधन की खबर सुन कर योगी आदित्यनाथ कुछ क्षण के लिए शांत हो गये. हालांकि, कुछ क्षण के बाद वे पुन: बैठक में मौजूद अधिकारियों से सवाल-जवाब शुरू कर दिया.

योगी आदित्यनाथ के पिता 89 वर्षीय आनंद सिंह बिष्ट वन विभाग में रेंज अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुए थे. उसके बाद से वह परिवार के साथ पैतृक गांव यमकेश्वर प्रखंड के पंचूर गांव में रह रहे थे. आनंद सिंह बिष्ट अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ कर गये हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत उनके चार बेटे और तीन पुत्रियां हैं. सबसे बड़ी तीन बेटियां पुष्पा देवी, कौशल्या देवी और शशि देवी हैं. इसके बाद मानवेंद्र सिंह हैं. वह भाइयों में सबसे बड़े हैं. दूसरे नंबर पर योगी आदित्यनाथ उर्फ अजय मोहन सिंह बिष्ट और तीसरे बेटे शैलेंद्र मोहन भारतीय सेना में सूबेदार हैं. आनंद सिंह बिष्ट का सबसे छोटा और चौथा बेटा महेंद्र बिष्ट पत्रकारिता जगत में हैं.

Next Article

Exit mobile version