अखिलेश यादव की बेटी अदिति को ISC-12वीं की परीक्षा में मिले 98% मार्क्स, सोशल मीडिया पर मिली बधाइयां

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की बेटी अदिति यादव ने इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (आईएससी) 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक हासिल किया है. खुद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी और खुशी जाहिर की है. इसके बाद अखिलेश यादव को सोशल मीडिया पर बधाइयां मिलने लगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2020 7:05 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की बेटी अदिति यादव ने इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (आईएससी) 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक हासिल किया है. खुद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी और खुशी जाहिर की है. इसके बाद अखिलेश यादव को सोशल मीडिया पर बधाइयां मिलने लगी.

अखिलेश यादव ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘मेरी बेटी अदिति को ISC 12वीं में 98 प्रतिशत नंबरों के लिए बधाई.’ इसके साथ ही अखिलेश ने कहा कि कड़ी मेहनत करने वाले सभी स्टूडेंट्स पर गर्व है. ये सभी हमारे भविष्य को उज्जवल बनायेंगे. अखिलेश की बेटी अदिति यादव ने भी अपने पिता के बधाई संदेश को रीट्वीट करते हुए ‘थैंक यू पापा’ लिखा.

ज्ञात हो कि काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) बोर्ड ने शुक्रवार को 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणाम घोषित किये. इसके साथ ही उसने इस साल असाधारण परिस्थितियों को देखते हुए मेरिट लिस्ट प्रकाशित नहीं करने का फैसला किया. इस बार 10वीं कक्षा की परीक्षा में 99.34 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे जो पिछले साल की तुलना में 0.8 प्रतिशत अधिक है. वहीं, 12वीं कक्षा की परीक्षा में 96.84 प्रतिशत उम्मीदवार सफल रहे. इसमें पिछले साल की अपेक्षा मामूली वृद्धि दर्ज की गयी है.

Also Read: Vikash Dubey Encounter : अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- खुल जाती यूपी सरकार की पोल…

बोर्ड ने कोविड-19 मामलों में वृद्धि के कारण अपनी लंबित परीक्षाओं को रद्द कर दिया था और परिणाम की गणना एक वैकल्पिक मूल्यांकन योजना के आधार पर की गयी है. सीआईएससीई के मुख्य कार्यकारी और सचिव गेरी अराथून ने कहा कि असाधारण परिस्थितियों को देखते हुए इस साल 2020 की परीक्षाओं के लिए मेरिट सूची प्रकाशित नहीं की जायेगी.

उन्होंने कहा, ‘यह साल कोविड-19 महामारी और राष्ट्रीय और राज्यों के कइ लॉकडाउन के कारण सबके लिए विशेष रूप से कठिन रहा है.’ बोर्ड ने पिछले सप्ताह कोरोना वायरस मामलों में वृद्धि के मद्देनजर लंबित परीक्षाओं को रद्द किये जाने के बाद दोनों कक्षाओं के लिए एक वैकल्पिक मूल्यांकन योजना की घोषणा की थी. घोषित नतीजों के अनुसार, कक्षा 10 की परीक्षा में कुल 2,06,525 उम्मीदवार सफल रहे हैं. वहीं, 1,377 उम्मीदवार असफल रहे हैं.

इस परीक्षा को भारतीय माध्यमिक शिक्षा प्रमाणपत्र (आईसीएसई) भी कहा जाता है. कक्षा 12 की परीक्षा में 85,611 परीक्षार्थी सफल हुए हैं जबकि 2,798 विद्यार्थी असफल रहे हैं. जो छात्र अपनी परीक्षा का पुनर्मूल्यांकन चाहते हैं, वे 16 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं.

Posted By: Amlesh Nandan Sinha.

Next Article

Exit mobile version