VIDEO : भाजपा विधायक का विवादित बयान, बोले, गोहत्या करने वालों के तुड़वा दूंगा हाथ-पैर

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में योगी आदित्‍यनाथ सरकार जहां कुर्सी संभालते ही ऐक्‍शन में आ गयी है. वहीं उनके विधायकों के तेवर नहीं बदले हैं. यूपी भाजपा विधायक ने गोहत्‍या को लेकर एक विवादित बयान दिया है. विधायक विक्रम सैनी ने कहा, जो लोग गो हत्‍या करते हैं मैं उनके पैर और हाथ तुड़वा दूंगा.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2017 10:51 AM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में योगी आदित्‍यनाथ सरकार जहां कुर्सी संभालते ही ऐक्‍शन में आ गयी है. वहीं उनके विधायकों के तेवर नहीं बदले हैं. यूपी भाजपा विधायक ने गोहत्‍या को लेकर एक विवादित बयान दिया है. विधायक विक्रम सैनी ने कहा, जो लोग गो हत्‍या करते हैं मैं उनके पैर और हाथ तुड़वा दूंगा.

सैनी ने यह विवादित बयान राज्‍य मंत्री सुरेश राणा के स्‍वागत समारोह में दिया. खतौली विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक सैनी ने मंच संभालते ही गोहत्‍या पर बोलना आरंभ किया और बोले, जो गो-माता को माता नहीं मानते और उनकी हत्‍या करते हैं मैंने वादा किया था कि वैसे लोगों का हाथ-पैर तुड़वा दूंगा.

सैनी यहां पर भी नहीं रुके और कहा, जो व्‍यक्ति भारत माता की जय, वंदे मातरम बोलने से परहेज करते हैं उनलोगों के साथ भी ऐसा ही व्‍यवहार किया जाएगा. उन्‍होंने कहा, मेरे पास ऐसे युवाओं की टीम है तो अगर पाकिस्‍तान और चीन के साथ युद्ध होती है तो बिना कोई वेतन लिये सीमा पर लड़ने के लिए तैयार हैं. सैनी लगातार ऐसे विवादित बयान दे रहे थे, लेकिन बाद में उन्‍हें बोलने से रोक दिया गया.