परिवर्तन यात्रा ने सिद्ध किया, यूपी के लोग परिवर्तन चाहते हैं : राजनाथ सिंह

लखनऊ : भाजपा के परिवर्तन रैली का आज यहां समापन हो गया. इस अवसर पर रैली को संबोधित करने के लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे थे. उन्होंने इस मौके पर कहा कि प्रदेश की जनता परिवर्तन चाहती है और वह भाजपा के साथ आने का मन बना चुकी है. उन्होंने कहा कि हमें परिवर्तन यात्रा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2016 4:21 PM

लखनऊ : भाजपा के परिवर्तन रैली का आज यहां समापन हो गया. इस अवसर पर रैली को संबोधित करने के लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे थे. उन्होंने इस मौके पर कहा कि प्रदेश की जनता परिवर्तन चाहती है और वह भाजपा के साथ आने का मन बना चुकी है. उन्होंने कहा कि हमें परिवर्तन यात्रा के दौरान जनता का भरपूर प्यार मिला है.

उन्होंने इस मौके पर कहा कि नोटबंदी को लेकर लोग राजनीति कर रहे हैं, यह सही नहीं है यह देशहित से जुड़ा मामला है. मोदी सरकार ने कालेधन को रोकने के लिए यह कदम उठाया है. आज यूपी में परिवर्तन का समापन हो गया. इसके बाद गृहमंत्री ने रोड शो का आयोजन किया.