जब Paytm के सीइओ रिक्शे से पहुंचे थे मेरे घर : अखिलेश

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रिक्शे वाले मनीराम का उल्लेख करते हुए आज अपनी सरकार की पीठ थपथपायी. मुख्यमंत्री ने विभिन्न बिजली परियोजनाओं का लोकार्पण करते हुए मनीराम का जिक्र किया. पेटीएम के सीईओ मुझसे मिलने आ रहे थे लेकिन शहर में बहुत जाम लगा था. वह अपनी बड़ी गाड़ी छोड़कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2016 9:05 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रिक्शे वाले मनीराम का उल्लेख करते हुए आज अपनी सरकार की पीठ थपथपायी. मुख्यमंत्री ने विभिन्न बिजली परियोजनाओं का लोकार्पण करते हुए मनीराम का जिक्र किया. पेटीएम के सीईओ मुझसे मिलने आ रहे थे लेकिन शहर में बहुत जाम लगा था. वह अपनी बड़ी गाड़ी छोड़कर रिक्शे पर बैठ गये और रिक्शा चालक मनीराम को मुख्यमंत्री आवास चलने को कहा. अखिलेश ने कहा कि जब मुझे यह बात पता चली तो मैं खुद दरवाजे पर उनका स्वागत करने आया. इसलिए नहीं कि वो बड़े आदमी हैं बल्कि इसलिए कि उन्होंने बड़ी गाड़ी छोड़कर रिक्शे वाले को मुख्यमंत्री आवास आने का मौका दिया.

उन्होंने कहा कि मनीराम से जब पूछा कि खुद का रिक्शा है तो वह बोला कि नहीं किराये पर चलाता है. आम तौर पर अधिकांश रिक्शे वाले यही कहते हैं कि किराये पर रिक्शा चलाते हैं. हमने रिक्शे वाले को मालिक बनाया और शाम को उसे नया रिक्शा दिया. धनतेरस को जब उसे रिक्शा मिला तो वह परिवार को बैठाकर रिक्शे से ही सौ किलोमीटर अपने गांव त्योहार मनाने गया. अखिलेश ने कहा कि यह समाजवादी सरकार और उसके लोग हैं. समाजवादी लोगों के काम करने का तरीका यही है. हमारा कार्यकर्ता भी यही काम करता है. अगर रिक्शे वाले में यह हौसला है तो सोचिए हमारे अंदर कितना हौसला होगा. अगले चुनाव में यही युवा पूरे हौसले के साथ नई सरकार बनाने काम करेंगे.