कांग्रेस नेता ने मोदी की पाक नीति को लेकर दिया बड़ा बयान

मथुरा : राज्यसभा में विपक्ष के नेता एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम नबी आजाद ने आज यहां आरोप लगाया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की पाक नीति में स्थायित्व नहीं है और वह यह तय नहीं कर पायी हैं कि उरी हमले के बाद क्या नीति अपनाये. जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 27, 2016 8:17 PM

मथुरा : राज्यसभा में विपक्ष के नेता एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम नबी आजाद ने आज यहां आरोप लगाया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की पाक नीति में स्थायित्व नहीं है और वह यह तय नहीं कर पायी हैं कि उरी हमले के बाद क्या नीति अपनाये. जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंधु जल संधि के मामले में भाजपा की सरकार को बहुत सोच-विचार के बाद फैसला लेना चाहिए और भविष्य को ध्यान में रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाक के प्रति कभी इतना नरम रवैया अपना लेते हैं कि वहां के प्रधानमंत्री को अपने शपथ ग्रहण समारोह में बुला लेते हैं.

पाकिस्तान क्यों गये मोदी-गुलाम नवी

कभी उनके बर्थडे पर केक काटने पहुंच जाते हैं तो कभी उनकी नवासी की शादी में दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने पहुंच जाते हैं.संवाददाताओं के सवालों के जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि असल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार खुद नहीं तय कर पाई है कि पाकिस्तान के मामले में उसे क्या करना चाहिए। वह दुविधा की स्थिति में है. आजाद कल रात कांग्रेस की देवरिया से दिल्ली यात्रा की अगुआई करते हुए यहां पहुंचे थे. आजाद ने कहा कि कभी-कभी वे इस सबके उलट ऐसा सख्त रवैया अपना लेते हैं जो किसी भी सरकार को नहीं अपनाना चाहिए. किसी भी अन्य देश के प्रति कोई निर्णय लेने के मामले में सरकार की सोच में ठहराव होना चाहिए.

बीजेपी पर बोला हमला

कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी सरकार में कभी विदेश सचिव दूसरे देश से द्विपक्षीय वार्ता की बात करते हैं, लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार आगे बात न करने की सलाह देते हैं. कुछ पता ही नहीं पड़ता कि आखिर वे (सरकार) करना क्या चाहते हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री को याद दिलाया कि आपने हिन्दुस्तान की आवाम को वादा किया था कि जो भारत की ओर आंख उठाकर देखेगा, उसकी आंखें निकाल ली जायेगी. एक के बदले दस-दस सिर काटकर लाएंगे. कहां हैं अब ये वादे, क्यों नहीं हो रही ऐसी कार्रवाई. सिंधु जल संधि के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ऐसे द्विपक्षीय मामलों में कई प्रकार के फायदे-नुकसान होते हैं जिन पर दूरगामी सोच के तहत निर्णय लिए जाते हैं. लेकिन मोदी सरकार तो बरसों पुराने फैसलों को भी दो दिन में बदल देने में विश्वास रखती है.

जल्दीबाजी नहीं करे सरकार-गुलाम नवी

कांग्रेस नेता ने ताकीद की कि जिन फैसलों का असर देश से जुड़ी कई नीतियों पर पडता है, उन पर यूं तत्काल निर्णय नहीं किये जाते. किसी भी प्रकार की जल्दबाजी करने के बजाए हर पहलू पर विचार कर तय किया जाना चाहिए कि कब क्या करना है. आजाद ने कश्मीर की वर्तमान स्थिति पर तंज कसते हुए कहा कि हमारे वक्त में कश्मीर में शांति थी. लेकिन जब से पीडीपी-भाजपा की सरकार आई है,अशांति फैल गई है. उन्होंने कहा कि विश्व बिरादरी के समक्ष दूत भेजकर अपना पक्ष रखने में केंद्र सरकार ने बहुत देर कर दी. अंतराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को बेनकाब करने की जरूरत है.

Next Article

Exit mobile version