किसान यात्रा का पांचवां दिन राहुल ने कहा, मोदी सरकार किसान विरोधी

जौनपुर : राहुल गांधी आज किसान यात्रा के पांचवें दिन शाहगंज पहुंचे. इस अवसर पर उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार को किसान विरोधी बताया. उन्होंने कहा कि अगर सत्ता में कांग्रेस की सरकार आयी तो किसानों का कर्ज माफ कर दिया जायेगा.... उन्होंने अंबेडकरनगर में कहा कि उत्तरप्रदेश में ऐसी सरकार है जहां बिजली नहीं आती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2016 4:20 PM

जौनपुर : राहुल गांधी आज किसान यात्रा के पांचवें दिन शाहगंज पहुंचे. इस अवसर पर उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार को किसान विरोधी बताया. उन्होंने कहा कि अगर सत्ता में कांग्रेस की सरकार आयी तो किसानों का कर्ज माफ कर दिया जायेगा.

उन्होंने अंबेडकरनगर में कहा कि उत्तरप्रदेश में ऐसी सरकार है जहां बिजली नहीं आती लेकिन बिल पहले आ जाता है. इसलिए बिजली का बिल कम किया जाना चाहिए. इस मौके पर उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार के उस निर्णय की भी आलोचना की जिसमें उन्होंने राजधानी, दुरंतो जैसी रेलगाड़ियो के किराये में वृद्धि की है.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की किसाना यात्रा का आज पांचवा दिन है. राहुल आज अम्बेडकर नगर, जौनपुर होते हुए आज़मगढ़ जायेंगे. वहीं बकरीद को देखते हुए यूपी में महीने भर चलने वाली कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की किसान यात्रा 12 और 13 सितंबर को दो दिन के लिए रूकेगी.