नेताजी का इशारा ही मेरे लिए आदेश है : शिवपाल यादव

लखनऊ : मुलायम सिंह परिवार में पड़ी फूट की खबरों के बीच आज उनके छोटे भाई शिवपाल यादव ने मीडिया के सामने सफाई दी और कहा कि उनके और अखिलेश यादव के बीच कोई मतभेद नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं हमेशा ही जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ बोलता रहा हूं और अभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2016 5:25 PM

लखनऊ : मुलायम सिंह परिवार में पड़ी फूट की खबरों के बीच आज उनके छोटे भाई शिवपाल यादव ने मीडिया के सामने सफाई दी और कहा कि उनके और अखिलेश यादव के बीच कोई मतभेद नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं हमेशा ही जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ बोलता रहा हूं और अभी भी मैं आंदोलन करूंगा. उन्होंने विवाद की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि मेरे लिए तो नेताजी का इशारा ही आदेश है.

उन्होंने कहा कि शेष जो भी बातें हैं उनपर बात की जा रही है. उन्होंने कहा कि कौमी एकता दल के सपा में विलय का फैसला नेताजी को करना है. गौरतलब है कि कल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुलायम सिंह यादव ने शिवपाल यादव का पक्ष लेते हुए परिवार के झगड़े को सार्वजनिक कर दिया.

हालांकि उन्होंने शिवपाल यादव का पक्ष लिया और कहा कि उनके जाने से सबकुछ बिखर जायेगा. उन्होंने कहा कि शिवपाल ने सही विषय उठाया है. साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव को फटकार भी लगायी और इस बात के संकेत भी दिये कि कौमी एकता दल का सपा में विलय हो जायेगा.