कठेरिया का हमला: मथुरा हिंसा की सीबीआइ जांच हुई तो खुल जाएगी सैफई परिवार की पोल

एटा (यूपी) : केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री रामशंकर कठेरिया ने विवादित बयान दिया है जिसे लेकर राजनीति गरमा सकती है. मथुरा हिंसा को लेकर कठेरिया ने कहा है कि जवाहर बाग कांड की मुखिया अखिलेश सरकार है. वहां रामवृक्ष तो सिर्फ चौकीदार मात्र था. मुख्यमंत्री सीबीआइ जांच कराने से इसीलिए डर रहे हैं कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2016 9:45 AM

एटा (यूपी) : केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री रामशंकर कठेरिया ने विवादित बयान दिया है जिसे लेकर राजनीति गरमा सकती है. मथुरा हिंसा को लेकर कठेरिया ने कहा है कि जवाहर बाग कांड की मुखिया अखिलेश सरकार है. वहां रामवृक्ष तो सिर्फ चौकीदार मात्र था. मुख्यमंत्री सीबीआइ जांच कराने से इसीलिए डर रहे हैं कि अगर ऐसा हुआ, तो सैफई परिवार की पोल खुल जाएगी. उन्होंने कहा कि मथुरा हिंसा में उत्तर प्रदेश सरकार का सीधे सीधे हाथ है और इस कांड की सीबीआई जांच होनी चाहिए.

कठेरिया ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मथुरा के जवाहरबाग कांड में राज्य सरकार सीधे-सीधे शामिल है. रामवृक्ष तो महज चौकीदार की भूमिका में था. अत: इस कांड में दूध का दूध करने के लिए इसकी सीबीआई जांच होनी ही चाहिए.” कैराना में हो रहे कथित पलायन पर कठेरिया ने कहा कि पलायन चाहे हिन्दू का हो या मुसलमान का, गलत है. उत्तर प्रदेश में जिस तरह से पलायन हो रहा है, यह सरासर राज्य सरकार की गलती है. प्रदेश की ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने में राज्य सरकार विफल है.

नई शिक्षा नीति पर उन्होंने कहा कि भाजपा ने नई शिक्षा नीति के लिए जो कमेटी बनाई थी, उसकी रिपोर्ट आ चुकी है. इसके मंथन के बाद देशहित में जो भी उचित शिक्षा नीति होगी, लागू की जाएगी. नई शिक्षा नीति को आरएसएस का एजेंडा बताकर की जा रही आलोचना की ओर ध्यान दिलाये जाने पर कठेरिया ने कहा कि जो भी देशहित में होगा, भारत सरकार वही करेगी. उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद के दावेदार के रुप में चर्चा को लेकर पूछे जाने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह पार्टी के कार्यकर्ता हैं और पार्टी उन्हें जो जिम्मेदारी देगी, वह उससे भागेंगे नहीं.