तंजील की हत्या के पीछे ”जमीन विवाद” ? रिश्तेदार गिरफ्तार

लखनऊ: एनआईए अधिकारी तंजील अहमद की हत्या के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार व्यक्ति अहमद का रिश्तेदार है. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम रेहान है. पुलिस का कहना है कि रेहान नाम के इस शख्स के खिलाफ सबूत मिले जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया. हालांकि, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 8:18 AM

लखनऊ: एनआईए अधिकारी तंजील अहमद की हत्या के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार व्यक्ति अहमद का रिश्तेदार है. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम रेहान है. पुलिस का कहना है कि रेहान नाम के इस शख्स के खिलाफ सबूत मिले जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया. हालांकि, गोली चलाने का शक जिस शूटर पर है वो अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

पुलिस सूत्रों की माने तो जमीन विवाद में तंजील अहमद की हत्या की गई है. यूपी एसटीएफ को अहमद के काफल डिटेल खंगालने के बाद बहुत से सबूत मिले हैं. हत्या में प्रयोग किए गए बाईक को पुलिस ने बरामद कर लिया है.

संदिग्धों की हुई पहचान
एनआइए में डीएसपी मो तंजील के हत्यारों की पहचान कर ली गयी है. पुलिस और खुफिया विभाग ने दो संदिग्धों की तसवीर जारी की है. दोनों संदिग्ध को बिजनौर के स्योहारा में उस शादी में देखा गया था जिसमें मो तंजील शामिल होने गये थे. मो तंजील की भांजी की शादी थी. शनिवार की देर रात उसी शादी में शामिल होने के बाद मो तंजील पत्नी और बच्चों के साथ अपने गांव सहसपुर लौट रहे थे तभी उनके घर से महज कुछ सौ मीटर की दूरी पर उन्हें 24 गोली मारी गयी थी. दोनों संदिग्धों की तलाश के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. सूत्रों की मानें तो संदिग्ध हत्यारे की तलाशी में खुफिया विभाग का भी सहयोग लिया जा रहा है.

उत्तर प्रदेश से लगे राज्यों में सघन छापेमारी

सूत्रों की मानें तो मो तंजील के संदिग्ध हत्यारों को पकड़ने के लिए उत्तर प्रदेश के अलावा उससे लगे राज्यों दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड, बिहार, मध्य प्रदेश और हिमाचल के कुछ सीमावर्ती क्षेत्रों के साथ ही अन्य राज्यों में भी दोनों संदिग्ध हत्यारों की तलाश की जा रही है. दोनों संदिग्ध हत्यारों का फोटो भी जारी किया गया है और विभिन्न राज्यों की पुलिस और खुफिया एजेंसियों को फोटो उपलब्ध कराया गया है.

बिहार में कई जांच से जुड़े थे मो तंजील
इंटेलिजेंस ब्यूरो द्वारा बिहार से यासिन भटकल को पकड़े जाने के बाद उससे पूछताछ में एनआइए डीएसपी मो तंजील शामिल थे. इसके अलावा पटना और गया विस्फोट की जांच से भी वे जुड़े हुए थे. बिजनौर में भी हुए विस्फोट की जांच वे कर रहे थे. एनआइए के बनने के बाद से ही मो तंजील उससे जुड़े थे.