शराब पीने का विरोध करने पर पत्नी को मारी गोली

एटा : उत्तर प्रदेश के एटा में एक पति ने अपनी पत्नी को कथित तौर पर इसलिए गोलीमार दी क्योंकि उसने उसके शराब पीने की आदत का विरोध किया था. पुलिस ने आज बताया कि 22 वर्षीय सुंदरी ने कल आरोपी का शराब पीने को लेकर विरोध किया था, जिसके बाद उसने उसे गोलीमार दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2016 7:14 PM

एटा : उत्तर प्रदेश के एटा में एक पति ने अपनी पत्नी को कथित तौर पर इसलिए गोलीमार दी क्योंकि उसने उसके शराब पीने की आदत का विरोध किया था. पुलिस ने आज बताया कि 22 वर्षीय सुंदरी ने कल आरोपी का शराब पीने को लेकर विरोध किया था, जिसके बाद उसने उसे गोलीमार दी जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी है.

जसरथपुर के थाना प्रभारी आरके सिंह ने कहा कि गोली की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया और पीडिता को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद उसे आगरा मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया, जहां पर उसकी हालत नाजुुक बताई जाती है. अभी तक इस बाबत कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है.