यूपी में किसान की वीभत्स हत्या, हाथ-पांव को टुकड़ों में काटा

हमीरपुर : यूपी के हमीरपुर में दरिंदों ने दरिंदगी की हद पार कर दी है. हैवानियत का नंगा नाच करने वाले अपराधियों ने एक किसान को ऐसे मारा है जैसे कोई जानवर को भी नहीं मारता. जिले जरिया थाना इलाके में अज्ञात अपराधियों ने एक किसान को दर्जनों टुकड़ों में काटकर हत्या कर दी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2015 3:14 PM

हमीरपुर : यूपी के हमीरपुर में दरिंदों ने दरिंदगी की हद पार कर दी है. हैवानियत का नंगा नाच करने वाले अपराधियों ने एक किसान को ऐसे मारा है जैसे कोई जानवर को भी नहीं मारता. जिले जरिया थाना इलाके में अज्ञात अपराधियों ने एक किसान को दर्जनों टुकड़ों में काटकर हत्या कर दी है. हत्या ऐसी कि किसान का शव देखने के बाद इंसान की रूह कांप जाए.

गौरतलब हो कि जरिया थाना क्षेत्र के ग्राम जमौड़ी डांडा में एक किसान का शव जंग में क्षत-विक्षत अवस्था में मिला. शव की स्थिति देखकर वहां से किसान डर के मारे भाग गए. मृतक किसान 55 वर्षीय अमरजू केवट बताया जा रहा है जो संयुक्त रूप से परिवार के साथ मिलकर खेती बारी करता था. जानकारी के मुताबिक अमरजू को कुछ अज्ञात लोगों ने बहाने से जंगल में बुलाया था.

यह सुनकर वह शाम में अपने पालतू जानवरों की खोज में खेतों की तरफ गया लेकिन वहां से वह लौटकर नहीं आया. सुबह जब गांव वालों ने शव देखा तो जंगल में उसकी छत-विक्षत लाश पड़ी हुई थी. हत्यारों ने किसान के शव को इतनी दरिंदगी के साथ काटा है कि जिसे देखकर अच्छे अच्छों की हालत खराब हो जाये. किसान के हाथ एवं पैरों को कई टुकड़ों में काटा गया है. सिर पर और शरीर पर कई जगह कुल्हाड़ी से काटने के निशान हैं. पुलिस फिलहाल अभी कुछ भी कहने से बच रही है. घटना के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन इलाके में इस तरह की घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. किसान के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.