सपा सरकार में पुलिस थाने बन रहे हैं हत्या का केंद्र : भाजपा
लखनउ : भारतीय जनता पार्टी ने रोप लगाया है कि सपा सरकार के शासनकाल में राज्य के पुलिस थाने ‘हत्या का केंद्र’ बनते जा रहे हैं और पार्टी ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से इस संबंध में सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने आज यहां संवाद्दाताओं से बातचीत […]
लखनउ : भारतीय जनता पार्टी ने रोप लगाया है कि सपा सरकार के शासनकाल में राज्य के पुलिस थाने ‘हत्या का केंद्र’ बनते जा रहे हैं और पार्टी ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से इस संबंध में सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने आज यहां संवाद्दाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘सपा राज में कथित आत्महत्या की आड में पुलिस थाने हत्या का केंद्र बनते जा रहे हैं.’’
पाठक ने कल बाराबंकी जिले के देवा कोतवाली के शौचालय में एक दलित युवक द्वारा कथित रुप से आत्महत्या कर लेने एवं प्रदेश के विभिन्न भागों में हाल के दिनों में हुई ऐसी कई घटनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि पुलिस हिरासत में कैदियों के मर जाने की घटनाएं बढी हैं. उन्होंने कहा कि हालांकि पुलिस ऐसी घटनाओं को आत्महत्या करार देती रही है, लेकिन मगर हालात पुलिस के दावों पर सवाल खडे करते हैं.
पाठक ने कहा, ‘‘देवा कोतवाली के शौचालय में जिस दलित युवक के फांसी लगा लेने की बात कही गयी है, उसका कद छह फुट था, जबकि पानी की टंकी के जिस पाइप से लटक कर फांसी लगाने की बात कही गयी है उसकी उचाई पांच फुट ही है. ऐसे में फांसी लगा लेने की बात गले नहीं उतरती.’’ पाठक ने कहा कि सरकार को इस तरह की घटनाओं को गंभीरता से लेकर उचित कदम उठाना चाहिए वरना जनता में व्यवस्था के प्रति भरोसा खत्म हो जायेगा.
