3500 Tonne Gold Found in UP: सोनभद्र में मिला सोने का भंडार, देशभर के गोल्ड रिजर्व से पांच गुना ज्यादा!

Around 3,500 Tonne Gold Found in UP: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र की पहाड़ियों में 3500 टन सोने का भंडार मिला है. सोनभद्र जिले में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण और उत्तर प्रदेश भूविज्ञान और खनन निदेशालय द्वारा स्वर्ण भंडार पाये गए हैं. यह उत्तर प्रदेश सरकार के लिए किसीबड़ी लॉटरी से कम नहीं. जिला खनन अधिकारी केके […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 21, 2020 10:41 PM

Around 3,500 Tonne Gold Found in UP: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र की पहाड़ियों में 3500 टन सोने का भंडार मिला है. सोनभद्र जिले में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण और उत्तर प्रदेश भूविज्ञान और खनन निदेशालय द्वारा स्वर्ण भंडार पाये गए हैं. यह उत्तर प्रदेश सरकार के लिए किसीबड़ी लॉटरी से कम नहीं.

जिला खनन अधिकारी केके राय के मुताबिक, सरकार खनन कीखातिर सोने के भंडार की खुदाई के लिए पट्टे पर देने के बारे में सोच रही है. सर्वे किया जा रहा है. सोने का भंडार दो स्थानों पर पाया गया है.

सोनापहाड़ी और हरदी इलाके में. जीएसआई ने सोनापहाड़ी में 2700 टन सोना पाये जाने का अनुमान लगाया है जबकि 650 टन हरदी इलाके में होने का अनुमान है. प्रशासन ने ई-टेंडरिंग के जरिये ब्लॉकों की नीलामी के लिए 7 सदस्यीय टीम बनायी है.

यह खोज भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण और उत्तर प्रदेश भूविज्ञान और खनन निदेशालय द्वारा दो दशकों की खोज के बाद आयी है. रिपोर्टों के अनुसार, यह देश के वर्तमान स्वर्ण भंडार का लगभग पांच गुना है जो 626 टन है.

Next Article

Exit mobile version