छठा चरणः यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर पड़े 54.12 मतदान, भदोही में पुलिस-पब्लिक में झड़प

लखनऊः उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत रविवार को 14 सीटों पर औसतन 54.12 प्रतिशत मतदान हुआ. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने बताया कि 2014 के लोकसभा चुनाव का जो मत प्रतिशत था, इस बार भी लगभग उतना ही है. उन्होंने बताया कि सुलतानपुर में 54.56प्रतिशत, प्रतापगढ़ […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 12, 2019 8:02 PM

लखनऊः उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत रविवार को 14 सीटों पर औसतन 54.12 प्रतिशत मतदान हुआ. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने बताया कि 2014 के लोकसभा चुनाव का जो मत प्रतिशत था, इस बार भी लगभग उतना ही है. उन्होंने बताया कि सुलतानपुर में 54.56प्रतिशत, प्रतापगढ़ में 53.20, फूलपुर में 51.38, इलाहाबाद में 50.58, अंबेडकरनगर में 58.78, श्रावस्ती में 51. 41, डुमरियागंज में 51.80, बस्ती में 58 संत कबीर नगर में 53.30, लालगंज में 55.70, आजमगढ़ में 56.20, जौनपुर में 54.80, मछली शहर में 53.20 और भदोही में 54.76 प्रतिशत वोट पड़ा.

छठे चरण में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी सहित कई दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गयी. भाजपा ने 2014 लोकसभा चुनाव में अपनी सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश की 80 में से 73 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी. सपा के खाते में पांच और कांग्रेस के खाते में दो सीटें गयी थीं. आजमगढ से पिछले चुनाव में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव विजयी हुए थे. इस बार अखिलेश यादव किस्मत आजमा रहे हैं. उनका मुकाबला भाजपा प्रत्याशी भोजपुरी फिल्म स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ से है.

सुल्तानपुर में भी मुकाबला दिलचस्प है. मेनका गांधी भाजपा प्रत्याशी हैं. पिछली बार इस सीट से उनके बेटे वरूण गांधी की जीत हुई थी. मेनका का मुख्य मुकाबला कांग्रेस के संजय सिंह से है. मतदान के मद्देनजर भारी संख्या में केंद्रीय बल, पुलिस और पीएसी जवान तैनात किए गये थे.

भदोही के उमरी गांव में मतदान केंद्र पर धूप से बचाव के इंतजाम न होने के कारण बवाल हो गया. सूत्रों के मुताबिक कुछ लोगों ने शिकायत की तो एक दारोगा ने थप्पड़ जड़ दिया. इससे नाराज लोगों ने दारोगा को दौड़ा लिया.हालांकि मामला जल्द ही शांत हो गया. समाजवादी पार्टी ने आजमगढ़ में ईवीएम को लेकर गड़बड़ी की शिकायत की.

Next Article

Exit mobile version