बिजनौर: रोड शो में लगे ‘मोदी-मोदी” के नारे, तो प्रियंका गांधी ने भाजपा समर्थकों पर उछाल दिया फूल और…

बिजनौर : उत्तर प्रदेश के बिजनौर में मंगलवार दोपहर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का रोड शो चल रहा था इसी बीच यहां कुछ भाजपा समर्थक पहुंचे और ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाने लगे.... भाजपा समर्थकों के ऐसा करने के बाद वहां स्थिति थोड़ी देर के लिए असहज हो गयी. नारे सुनते ही वहां मौजूद कांग्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2019 1:58 PM

बिजनौर : उत्तर प्रदेश के बिजनौर में मंगलवार दोपहर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का रोड शो चल रहा था इसी बीच यहां कुछ भाजपा समर्थक पहुंचे और ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाने लगे.

भाजपा समर्थकों के ऐसा करने के बाद वहां स्थिति थोड़ी देर के लिए असहज हो गयी. नारे सुनते ही वहां मौजूद कांग्रेस समर्थक गुस्से से लाल हो उठे और जोर-जोर से ‘मोदी चोर’ के नारे लगाने लगे.हालांकि प्रियंका गांधी ने मोदी के समर्थन में नारे लगाने वालों पर फूलों की माला फेंकी और मुस्कुराते हुए आगे बढ़ गयीं.

मामला तूल पकडता देख सीआरपी ने भाजपा समर्थकों को एक दुकान के अंदर कर दिया और शटर गिरा दिया. इस दौरान भाजपा और कांग्रेस समर्थकों के बीच हल्की धक्का-मुक्की भी हुई. सीआरपी ने बहुत मुश्‍किल से कांग्रेस समर्थकों को शांत कराया.

बताया जा रहा है कि डाकखाने के करीब मंगलवार को कांग्रेस समर्थकों की भीड़ जमा थी जो प्रियंका गांधी के रोड शो का इंतजार कर रही थी. इसी बीच वहां 7-8 भाजपा समर्थक पहुंचे और ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाने लगे.