लोकसभा चुनाव: कांग्रेस ने जारी की सातवीं सूची, राज बब्बर की सीट बदली

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अपने 35 उम्मीदवारों की सातवीं सूची शुक्रवार को जारी कर दी और उत्तर प्रदेश राज्य इकाई के प्रमुख राज बब्बर की सीट मुरादाबाद से बदलकर फतेहपुर सीकरी कर दी है. पार्टी ने एक बयान में कहा कि मुरादाबाद से इमरान प्रतापगढ़िया को […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 23, 2019 10:37 AM

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अपने 35 उम्मीदवारों की सातवीं सूची शुक्रवार को जारी कर दी और उत्तर प्रदेश राज्य इकाई के प्रमुख राज बब्बर की सीट मुरादाबाद से बदलकर फतेहपुर सीकरी कर दी है.

पार्टी ने एक बयान में कहा कि मुरादाबाद से इमरान प्रतापगढ़िया को उम्मीदवार बनाया गया है. इस सीट से पहले बब्बर की उम्मीदवारी घोषित की गयी थी.

पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका चौधरी को तेलंगाना में खम्मम सीट से उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री कर्ण सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह को जम्मू कश्मीर की उधमपुर सीट से खड़ा किया है.

कांग्रेस ने ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए 54 उम्मीदवारों की भी सूची जारी की है.

Next Article

Exit mobile version