Lok Sabha Elections को लेकर कांग्रेस का दावा – विधानसभा चुनावों की तरह पूरे देश में वापसी करेंगे

लखनऊ : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया ने गुरुवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पूरे देश में एक बार फिर से वापसी करेगी और जिस तरह पार्टी छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में विधानसभा चुनाव जीती है उसका असर पूरे देश में दिखाई देगा. छत्तीसगढ़ के प्रभारी पुनिया ने कहा, छत्तीसगढ़ […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 21, 2019 9:55 PM

लखनऊ : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया ने गुरुवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पूरे देश में एक बार फिर से वापसी करेगी और जिस तरह पार्टी छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में विधानसभा चुनाव जीती है उसका असर पूरे देश में दिखाई देगा.

छत्तीसगढ़ के प्रभारी पुनिया ने कहा, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सभी 11 सीटों पर लोकसभा चुनाव जीतेगी और इस तरह के नतीजे पूरे देश में दिखाई देंगे. इन तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजों की तरह ही पूरे देश में जनता का मूड है.

लोगों का कहना था कि वे भाजपा सरकार की नीतियों से खुश नहीं हैं न ही केंद्र सरकार की और न ही राज्य सरकार की. उन्होंने कहा, लोगों ने भाजपा नेतृत्व को नकार दिया है.

चुनाव के समय वे अपना रिपोर्ट कार्ड पेश कर रहे हैं लेकिन वह पिछले लोकसभा चुनाव के समय जनता से किये गये वायदे पूरे न करने पर कुछ नहीं बोल रहे क्योंकि उन्होंने (भाजपा ने) जनता के लिए कुछ किया ही नहीं है.

कांग्रेस नेता पुनिया ने आरोप लगाया कि भाजपा केवल लोगों के उत्पीड़न में लगी रही है. जनता विरोधी कार्यों जैसे नोटबंदी, जीएसटी से लोगों का कुछ भला नहीं हुआ बल्कि नोटबंदी की वजह से लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा.

पुनिया ने दावा किया कि कांग्रेस ने भाजपा की तरह सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स जैसी एजेंसियों का कभी गलत इस्तेमाल नहीं किया.

Next Article

Exit mobile version