जेल में लगेगा ”एलईडी टीवी”, यूपी के कैदी ऐसे करेंगे मनोरंजन

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की जेलों में बंद कैदियों के मनोरंजन के लिये ‘एलईडी टीवी’ लगाये जायेंगे. इस मद में सवा तीन करोड़ रूपयै से अधिक की राशि मंजूर की गयी है और पहले चरण में प्रदेश के 64 कारागारों के लिये 900 टीवी खरीदे जाएंगे. लखनऊ और गौतम बुद्ध नगर की जेलों में सबसे […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 9, 2018 11:04 AM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की जेलों में बंद कैदियों के मनोरंजन के लिये ‘एलईडी टीवी’ लगाये जायेंगे. इस मद में सवा तीन करोड़ रूपयै से अधिक की राशि मंजूर की गयी है और पहले चरण में प्रदेश के 64 कारागारों के लिये 900 टीवी खरीदे जाएंगे. लखनऊ और गौतम बुद्ध नगर की जेलों में सबसे अधिक 30-30 एलईडी टीवी लगाए जाएंगे.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. टीवी खरीदने के लिये प्रदेश शासन ने तीन करोड़ सैंतीस लाख पचास हजार रूपये मंजूर किये हैं. जेल प्रशासन 30 नवंबर 2018 तक यह टीवी खरीदकर प्रदेश की 64 जेलों में लगाएगा. इनमें सबसे अधिक तीस तीस एलईडी टीवी लखनऊ और गौतम बुध्द नगर की जेलों में लगेंगे. इसके बाद 25-25 एलईडी टीवी मुरादाबाद, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, आजमगढ., इटावा और वाराणसी की जेलों में लगेंगे, वहीं बरेली, चित्रकूट और बाराबंकी में बीस बीस टीवी लगेंगे.

उत्तर प्रदेश में कुल 72 जेल है. जेलों में टीवी लगाये जाने के लिये खरीदे जाने का आदेश उप्र के संयुक्त सचिव ने लखनऊ में स्थित राज्य के कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवायें महानिरीक्षक को भेज दिया गया है. आदेश में कहा गया है कि प्रदेश के कारागारों में निरूध्द बंदियों के मनोरंजन के लिये एलईडी टेलीविजन की व्यवस्था कराने हेतु 64 कारागारों में 900 एलईडी के लिये तीन करोड़ सैंतीस लाख पचास हजार रूपये की धनराशि स्वीकृत की जाती है. इस आदेश में यह भी कहा गया है कि इस स्वीकृत धनराशि का उपयोग 30 नवंबर 2018 तक अवश्य कर लिया जाये.

महानिरीक्षक (कारागार) पी के मिश्रा ने बताया कि जेलों में एलईडी टीवी लगाने के आदेश के अनुरूप धनराशि स्वीकृत हो गयी है. प्रदेश के 64 जिलों में 900 एलईडी टीवी लगाये जाने है. इसके लिये विभिन्न कंपनियों से निविदायें मंगवाई गयी हैं. 30 नवंबर से पहले ही जेलों में टीवी लग जायेंगे. उन्होंने कहा कि जेल में टीवी लगाये जाने का मतलब केवल कैदियों का मनोरंजन ही नहीं, बल्कि टीवी के माध्यम से उन्हें आध्यात्मिक संदेश, प्रवचन, योगा, आदि भी सिखाये जायेंगे. कैदियों को प्रेरणादायक कार्यक्रम और देश भक्ति से भरी फिल्में भी दिखायी जायेंगी.

जेल के आईजी मिश्रा ने कहा कि जेलों में आधुनिक रसोईघर की भी व्यवस्था की जा रही है जिसके तहत उत्तर प्रदेश की जेलों में बंद कैदियों को अब जेल की रसोई में खाना पकाने से निजात मिलने वाली है. जेलों में आधुनिक मशीनों से खाना पकाने की व्यवस्था की जा रही है. फिलहाल प्रदेश की 25 जेलों में यह सुविधा प्रदान की गयी है और जल्दी ही राज्य की सभी 72 जेलों की रसोई आधुनिक होने वाली है. आधिकारियों के अनुसार, राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश की 25 जेलों में अत्याधुनिक माड्यूलर किचन की शुरूआत की गयी है.

राज्य की शेष जेलों में भी इस वर्ष के अंत तक यह सुविधा शुरू हो जाएगी.

Next Article

Exit mobile version