मनमाने ढंग से दो महिलाओं को जेल भेजने के आरोप में इंस्पेक्टर निलंबित

भदोही (उ.प्र.) : भदोही जिले के ऊंज थाने में तैनात एक इंस्पेक्टर को मनमाने तरीके से मुकदमा दर्ज करके एक बुजुर्ग महिला और उसकी गर्भवती बहू को गिरफ्तार कर जेल भेजने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. पुलिस अधीक्षक राजेश एस. ने मंगलवार को कहा कि इंस्पेक्टर राजेश कुमार पांडेय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2018 4:01 PM

भदोही (उ.प्र.) : भदोही जिले के ऊंज थाने में तैनात एक इंस्पेक्टर को मनमाने तरीके से मुकदमा दर्ज करके एक बुजुर्ग महिला और उसकी गर्भवती बहू को गिरफ्तार कर जेल भेजने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. पुलिस अधीक्षक राजेश एस. ने मंगलवार को कहा कि इंस्पेक्टर राजेश कुमार पांडेय ने अपने एक रिश्तेदार का पक्ष लेते हुए सभी कानूनों को ताक पर रखकर जौनपुर जिले के मामले को अपने थाने में दर्ज किया.

उन्‍होंने कहा कि साठ साल की वृद्ध महिला और उसकी आठ माह की गर्भवती बहू को गत 20 अगस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मामले की जांच में पांडेय के दोषी पाये जाने पर उन्हें कल निलंबित कर दिया गया. उन्होंने आज बताया कि मामले की शिकायत पर इंस्‍पेक्‍टर ने खुद छानबीन की जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि गिरफ्तार दोनों औरतों को बिना महिला पुलिस के जौनपुर जिले के उनके घर से जबरन यहां लाया गया.

उन्होंने बताया कि इतनी गंभीर हरकत की वजह से इंस्पेक्टर को कल निलंबित कर दिया गया.