समाजवादी पार्टी के नेता ने की ट्रिपल तलाक की वकालत, कहा हत्या करने से बेहतर तलाक देना

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के एक नेता रियाज अहमद ने ‘ट्रिपल तलाक’ की वकालत करते हुए कहा कि शरीयत के अनुसार ‘ट्रिपल तलाक’ तीन स्टेज में पूरा होता है. हालांकि यह एक अॅाप्शन की तरह है. उदाहरण के लिए अगर एक व्यक्ति अपनी पत्नी को किसी दूसरे आदमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखे, तो […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 23, 2018 1:07 PM

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के एक नेता रियाज अहमद ने ‘ट्रिपल तलाक’ की वकालत करते हुए कहा कि शरीयत के अनुसार ‘ट्रिपल तलाक’ तीन स्टेज में पूरा होता है. हालांकि यह एक अॅाप्शन की तरह है. उदाहरण के लिए अगर एक व्यक्ति अपनी पत्नी को किसी दूसरे आदमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखे, तो वह क्या करेगा? या तो उसकी हत्या करेगा या फिर उसे तलाक देगा.

ऐसे में ‘ट्रिपल तलाक’ की व्यवस्था सही है इसे किसी भी तरह से असंवैधानिक नहीं कहा जा सकता. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने ‘ट्रिपल तलाक’ को असंवैधानिक घोषित कर दिया है और इसके खिलाफ कानून बनाने को कहा है. संसद के मानसून सत्र में ‘ट्रिपल तलाक’ से संबंधित बिल पास हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version