यूपी: कन्नौज के पास बोलेरो-कंटेनर में जोरदार टक्कर, एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के कन्नौज के पास बुधवार को एक सड़क दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर तिर्वा थाना क्षेत्र के बनपुरा गांव के पास सुबह एक बेकाबू बोलेरो गाड़ी ने कंटेनर को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2018 11:38 AM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के कन्नौज के पास बुधवार को एक सड़क दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर तिर्वा थाना क्षेत्र के बनपुरा गांव के पास सुबह एक बेकाबू बोलेरो गाड़ी ने कंटेनर को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गये.

हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि 3 अन्य लोग इसमें घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि बोलेरो के ड्राइवर को झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ.

बोलेरो में सवार लोग राजस्थान के अलवर के रहने वाले बताये जा रहे हैं. मृतक सभी लोग एक ही परिवार के थे. यह सभी लोग नीमसार दर्शन करने जा रहे थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.