यूपी : गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में नाबालिग लड़की का हुआ यौन उत्पीड़न

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जिला स्थित बीआरडी मेडिकल कॉलेज एक बार फिर से चर्चा में बना हुआ है. अस्पताल से इस बार भी एक शर्मनाक घटना की सूचना मिल रही है. जानकारी के मुताबिक, बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 15 साल की लड़की के यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 25, 2018 1:10 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जिला स्थित बीआरडी मेडिकल कॉलेज एक बार फिर से चर्चा में बना हुआ है. अस्पताल से इस बार भी एक शर्मनाक घटना की सूचना मिल रही है. जानकारी के मुताबिक, बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 15 साल की लड़की के यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस केस दर्ज कर चार आरोपितों की तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि 15 साल की नाबालिग लड़की का बीआरडी कॉलेज के भीतर चार लोगों ने शारीरिक शोषण करने की कोशिश की. पुलिस कहना है कि सभी आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरापितों को ढूंढ़ने का प्रयास कर रही है.

गोरखपुर में नौकरी के मौके की तलाश में 15 वर्षीय पीड़िता ने आरोप लगाया है कि चार लोगों ने कॉलेज की छत पर ले जा कर उससे बलात्कार करने की कोशिश की. लड़की के मुताबिक, कॉलेज के बर्न वार्ड की छत पर अफरोज नाम के आरोपित ने बर्न वार्ड नंबर-2 की छत पर लड़की से बलात्कार करने की कोशिश की. उसने लड़की को मोबाइल चार्ज करने के बहाने लड़की को ऊपर बुलाया और फिर उसे धमकी देने के बाद उससे बलात्कार करने की कोशिश की.

पुलिस की जांच में पाया गया है कि लड़की अपने परिवार के साथ लड़ाई के बाद बलरामपुर से लखनऊ आयी थी. स्टेशन पर वह सोनाली नाम की एक और लड़की से मुलाकात की, जिसने नर्स होने का दावा किया. उसने नौकरी की पेशकश के बहस पीड़ित को गोरखपुर लाया. पीड़ित शनिवार को गोरखपुर पहुंची. रविवार को सोनाली ने फोन चार्ज करने के लिए छत पर पीड़ित को बुलाया और उसे अफरोज को सौंप दिया. आरोपित रात के अंधेरे में भागने में कामयाब रहा. पुलिस जांच में सीसीटीवी फुटेज से बड़ी मदद पाने की उम्मीद कर रही है.

विवादों से रहा है पुराना नाता

गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल जहां यूपी, बिहार और नेपाल से लोग इलाज के लिए आते हैं. इस अस्पताल का विवादों से पुराना नाता रहा है. पिछले साल, अस्पताल में बच्चों की ऑक्सीजन की कमी के कारण मृत्यु हो गयी थी. बीते साल 10 अगस्त की रात गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित हो गयी थी जो तीन दिन बाद 13 अगस्त की सुबह बहाल हो पायी थी. इस दौरान 10, 11 और 12 अगस्त को क्रमश: 23, 11 और 12 बच्चों की की मौत हुई थी. इन्सेफलाइटिस के कारण बड़ी संख्या में बच्चों की मृत्यु हो जाने के बाद भी खबरों में रहा है. वहीं, कॉलेज में अप्रैल में एक छात्र ने आत्महत्या भी की थी.

Next Article

Exit mobile version