नाबालिग का यौन उत्पीड़न करने वाले युवक को सजा

मुजफ्फरनगर : नाबालिग लड़की का यौन उत्पीड़न करने वाले युवक को यहां की एक अदालत ने तीन वर्ष जेल की सजा सुनाई है और उस पर 8,000 रूपये का जुर्माना भी लगाया है. अभियोजन पक्ष के मुताबिक 23 वर्षीय कमल कुमार ने 16 वर्षीय लड़की का यौन उत्पीड़न किया. घटना के वक्त लड़की घर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2018 10:19 AM

मुजफ्फरनगर : नाबालिग लड़की का यौन उत्पीड़न करने वाले युवक को यहां की एक अदालत ने तीन वर्ष जेल की सजा सुनाई है और उस पर 8,000 रूपये का जुर्माना भी लगाया है. अभियोजन पक्ष के मुताबिक 23 वर्षीय कमल कुमार ने 16 वर्षीय लड़की का यौन उत्पीड़न किया. घटना के वक्त लड़की घर पर अकेली थी. घटना पांच नवंबर 2014 की है.

लड़की की मां की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. कल , एक अदालत ने भारतीय दंड संहिता की संबद्ध धाराओं और पॉक्सो अधिनियम के तहत कुमार को दोषी करार दिया.