यूपी के मंत्री राजभर ने दिया विवादित बयान, कहा – सबसे ज्यादा दारू राजपूत और यादव पीते हैं

लखनऊ : यूपी में सतारुढ़ पार्टी भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ने विवादित बयान देकर यूपी सरकार के लिए नयी मुसीबत खड़ी कर दी है. भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओ पी राजभर ने कल कहा कि सबसे ज्यादा दारू राजपूत और यादव पीते हैं. यह उनका पुश्तैनी कारोबार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2018 3:45 PM

लखनऊ : यूपी में सतारुढ़ पार्टी भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ने विवादित बयान देकर यूपी सरकार के लिए नयी मुसीबत खड़ी कर दी है. भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओ पी राजभर ने कल कहा कि सबसे ज्यादा दारू राजपूत और यादव पीते हैं. यह उनका पुश्तैनी कारोबार है. हालांकि उन्होंने आगे यह भी कहा कि राजभर पीता है, चौहान, लोहार सभी जाति के लोग पीते हैं. राजभर पीता है, चौहान, लोहार सभी जाति के लोग पीते हैं.आप उस मां – बहन बेटी के पास जाओ, वो जानती हैं कि क्या कष्ट है. उन्होंने कहा कि मैं 15 साल से कह रहा हूं कि शराब बंद हो.

ओपी राजभर के इस विवादित बायन से नाराज कार्यकर्ताओं ने उनके निवास पर जमकर टमाटर फेंके और विरोध प्रदर्शन किया. राजभर ने विवादित बयान ही नहीं दिया बल्कि कई लोगों को कठघरे में खड़ा कर दिया. उन्होंने अपने बायन में कहा था कि लोगों ने मोदीजी को तब चुना जब उन्हें कांग्रेस से एक अच्छा विकल्प मिला, जनता कांग्रेस से खुश नहीं थी इसीलिए ये फैसला लिया.