फोन पर बात करने से मना करने पर पति को जिंदा जला डाला, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, SP ने दिये जांच के आदेश

लखनऊ : बलरामपुर जिले में पति-पत्नी के बीच मामूली विवाद में पत्नी ने कथित रूप से पति को जिंदा जला दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि वारदात के बाद आरोपित महिला मौके से फरार हो गयी है. यह घटना सात फरवरी की है. पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने पर पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2018 2:27 PM

लखनऊ : बलरामपुर जिले में पति-पत्नी के बीच मामूली विवाद में पत्नी ने कथित रूप से पति को जिंदा जला दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि वारदात के बाद आरोपित महिला मौके से फरार हो गयी है. यह घटना सात फरवरी की है. पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने पर पुलिस अधीक्षक ने लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच के आदेश दिये हैं.

पुलिस ने बताया कि नगर कोतवाली के मेवालाल तालाब निवासी ननके (35) का अपनी पत्नी पूजा से मोबाइल पर बात करने को लेकर विवाद हो गया था. बात न करने देने से पूजा नाराज थी. गत सात फरवरी की रात ननके खाना खाकर सोने जा रहा था, तभी पूजा ने ननके पर मिट्टी का तेल डाल कर उसे जिंदा जला दिया. पुलिस के अनुसार, चीख पुकार सुनकर परिवार के अन्य सदस्यों ने दरवाजा तोड़कर ननके को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने ननके को लखनऊ भेजा, जहां इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गयी. मामला मीडिया में आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद ननके के भाई राजकुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित महिला की तलाश शुरू कर दी गयी है. साथ ही मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच के आदेश दिये गये हैं.