दोस्त की बारात में आये सैन्यकर्मी की जश्न के दौरान फायरिंग में मौत

कानपुर : उत्तर प्रदेशमेंकानपुर के चकेरी थानाक्षेत्र के श्याम नगर में दोस्त की बारात में आये सैन्यकर्मी की कथित हर्ष फायरिंग में मौत हो गयी. पुलिस अधीक्षक (पूर्व) अनुराग आर्य ने आज बताया कि मृतक की पहचान कुलदीप दीक्षित के रूप में की गयी है जो रायबरेली का रहने वाला था और अंबाला में तैनात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2018 4:30 PM

कानपुर : उत्तर प्रदेशमेंकानपुर के चकेरी थानाक्षेत्र के श्याम नगर में दोस्त की बारात में आये सैन्यकर्मी की कथित हर्ष फायरिंग में मौत हो गयी. पुलिस अधीक्षक (पूर्व) अनुराग आर्य ने आज बताया कि मृतक की पहचान कुलदीप दीक्षित के रूप में की गयी है जो रायबरेली का रहने वाला था और अंबाला में तैनात था. वह अपने दोस्त शिव प्रकाश के विवाह में शामिल होने कानपुर आया ​था. बारात कल रात सजी. सब नाचने गाने में लग गये.

इस बीच दीक्षित के दोस्त संजय मौर्य ने दीक्षित की ही राइफल से हवाई फायरिंग करना शुरू किया. एक गोली दीक्षित के पेट में जा लगी. आर्य ने बताया कि दूल्हा पक्ष के लोग दीक्षित को तत्काल कांशीराम ट्रामा सेंटर ले गये, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे और लाइसेंसी राइफल जब्त की जो कथित तौर पर दीक्षित की थी.

ये भी पढ़ें…मोबाइल पर बात करने के विवाद में पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम, पति को जिंदा जलाया