ईंट भट्ठे की दीवार ढही: दो लड़कियों की मौत

बागपत : बागपत जिले के बालैनी क्षेत्र में ईंट भट्ठे की दीवार ढहने से मलबे में दबकर दो लड़कियों की मौत हो गयी। हादसे से नाराज ग्रामीणों ने कई घण्टों तक पुलिस को शव नहीं उठाने दिया. पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि बालैनी थाना क्षेत्र के मवीकलां गांव में कल एक ईंट भट्ठे […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 19, 2018 2:47 PM

बागपत : बागपत जिले के बालैनी क्षेत्र में ईंट भट्ठे की दीवार ढहने से मलबे में दबकर दो लड़कियों की मौत हो गयी। हादसे से नाराज ग्रामीणों ने कई घण्टों तक पुलिस को शव नहीं उठाने दिया. पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि बालैनी थाना क्षेत्र के मवीकलां गांव में कल एक ईंट भट्ठे की मरम्मत करने गयी एक महिला काजल और दो लड़कियों ज्योति तथा रूबी के ऊपर अचानक एक कच्ची दीवार गिर गयी मलबे में दबकर ज्योति और रूबी की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि काजल गंभीर रूप से घायल हो गयी.

उन्होंने बताया कि काजल को ग्रामीणों ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे मेरठ रेफर कर दिया गया. सूत्रों ने बताया कि इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने कई घंटों तक पुलिस को शव नहीं उठाने दिया और मौके पर पहुंचे अधिकारियों का घेराव किया. आलाधिकारियों के उचित मुआवजा दिलाये जाने के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.

यह भी पढ़ें-

मदरसों के साथ-साथ संस्कृत पाठशालाओं को भी आधुनिक शिक्षा की जरूरत : योगी आदित्यनाथ

Next Article

Exit mobile version