मथुरा में दुग्ध विकास मंत्री के रिश्तेदार की दिनदहाड़े हत्या

मथुरा : उत्तर प्रदेश के दुग्ध विकास मंत्री चौ. लक्ष्मीनारायण के एक रिश्तेदार की अज्ञात हमलावरों ने आज दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने घंटों दिल्ली-आगरा राजमार्ग पर जाम लगाये रखा, जिसे मुश्किल से खुलवाया जा सका. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने बताया कि मृतक सरमन सिंह गांव गुहारी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 14, 2018 11:54 AM

मथुरा : उत्तर प्रदेश के दुग्ध विकास मंत्री चौ. लक्ष्मीनारायण के एक रिश्तेदार की अज्ञात हमलावरों ने आज दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने घंटों दिल्ली-आगरा राजमार्ग पर जाम लगाये रखा, जिसे मुश्किल से खुलवाया जा सका. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने बताया कि मृतक सरमन सिंह गांव गुहारी के पूर्व प्रधान थे. वह राज्य के दुग्ध विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण के छोटे भाई लेखराज के समधी थे. वह दौताना गांव के निकट स्थित फार्म हाउस से घर लौट रहे थे कि तभी चंदौरी मोड़ पर घात लगाये पल्सर बाइक सवार बदमाशों ने उन पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं. अस्पताल ले जाये जाने पर चिकित्सकों नें उन्हें मृत घोषित कर दिया.

उन्होंने बताया कि इसके बाद ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया था. जिसे मुश्किल से खुलवाया जा सका. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हमलावरों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार करने के लिए कई टीमें बनायीगयी हैं तथा घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version